Tuesday, February 22, 2011

मैट्रिक: जूनियर छात्रों ने दी सीनियर्स को विदाई


फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय काली मेला रोड स्थित झुलन देवी कुलदीप झा स्मारक उच्च विद्यालय सह स्टडी सेंटर में सोमवार को दसवीं के छात्र छात्राओं को जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी। आठवीं व नवीं के छात्र छात्राओं ने दसवीं के छात्र छात्राओं को उनके बेहतर जीवन के लिये अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। छात्रों के इस व्यवहार से विदाई समारोह में उपस्थित लोग भाव विभोर हो उठे। नम आंखों के साथ जहां दसवीं के छात्र छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी। वहीं, शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर स्कूल छोड़ रहे दसवीं के छात्र छात्राओं ने विद्यालय में बिताये अपने क्षणों को सुखद बताया तथा शिक्षकों, जूनियर साथियों तथा प्रधानाध्यापक द्वारा मिले सहयोग एवं स्नेह की चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक अशोक झा तथा मंच संचालन आनंद झा ने की। कार्यक्रम में शिक्षक परमानंद दास, अजय कुमार, विजय, छात्रा पूजा कुमारी, आशा कुमारी, सबा परवीन, मो. मोकीम, विवेक कुमार, विकास सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रा मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment