Thursday, February 24, 2011

सेमिनार में होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति पर चर्चा

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में गुरूवार को जेपी भवन में होमियोपैथी चिकित्सकों का सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता डा. सुभाष चंद्र तरफदार ने की। सेमिनार में डेवलपमेंट ऑफ एडवांस साइंटिज्म इन क्लासिकल होमियोपैथी पर चर्चा हुई। सेमिनार का उद्धाटन कर्नल अजीत दत्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. बीके भगत थे। सेमिनार में होमियोपैथ से जुड़ी कई जानकारियां दी गयी। इस मौके पर नप अध्यक्ष वीणा देवी, डा. एमसी झा, डा. एसके सिंह, डा. आरके झा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर अतिथियों को मिथिलांचल का पाग एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

0 comments:

Post a Comment