अररिया : जोकीहाट स्थित हरदार एसबीआई लूटकांड के उद्भेदन के मामले में पुलिस अब तक कोई खास सफलता हासिल नहीं कर पाई है। चार दिन बाद भी पुलिस अंधरे में ही तीर चला रही है। हालांकि विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी जारी है। अररिया के पुलिस कप्तान गरीमा मल्लिक का कहना है कि उन लोगों का प्रयास सही दिशा में जा रहा है तथा शीघ्र ही अपराधियों को दबोच लिया जायेगा। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को पकड़ने में सफलता जरूर पाई लेकिन वे अपराधी बैंक लूट कांड से संबद्ध नहीं हैं। अररिया कोर्ट स्टेशन पर छह अपराधियों को पकड़ा किंतु पुलिस दो दिनों तक असमंजस में रही कि कहीं गिरफ्तार अपराधियों का तार जोकीहाट मामले से तो नहीं जुड़ा है। लेकिन इस दिशा में पुलिस महकमा में एकमत नही पाया। वे अपराधी एटीएम से रूपये लेकर जा रहे एक व्यपारी से लूटकांड में शामिल थे। कसबा में जांच के दौरान पकड़ाये अपराधियों में से तीन के फरार होने की बात सामने आयी थी। जिन्हें पुलिस बहुत हद तक जोकीहाट मामले से जोड़कर देख रही थी। लेकिन अररिया एवं पूर्णिया पुलिस संयुक्त रूप से कई जगहों पर छापामारी के बाद भी उसे नहीं पकड़ पायी है। इसके बाद अररिया, सिमराहा, मदनपुर एवं कई थाना क्षेत्रों से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर तीन दिनों से पूछताछ जारी है। वहीं अररिया के पुलिस कप्तान गरीमा मल्लिक समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारियों का मानना है कि उन लोगों का प्रयास साकारात्मक है और जल्द ही अपराधियों को दबोचने में सफलता हाथ लगेगी।
0 comments:
Post a Comment