Wednesday, February 23, 2011

चिंतन दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता


फारबिसगंज(अररिया) : भारत स्काउट एंड गाइड के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को फारबिसगंज में चिंतन दिवस मनाया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सरकारी कार्यालयों में जाकर पुलिस पदाधिकारियों व मीडिया कर्मियों को चिंतन दिवस का बैज लगाकर समाज व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र छात्राओं ने शहरवासियों को भी बैज लगाया। स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त बैद्यनाथ प्रसाद के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने द्विजदेनी उच्च विद्यालय के समीप स्थित संगठन के अनुमंडल कार्यालय मे विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिसमें क्विज प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के जिला मुख्य आयुक्त सुरेन्द्र मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। चिंतन दिवस को लेकर स्काउट गाइड में काफी उत्साह देखा गया। छात्र छात्राओं ने फारबिसगंज थाना जाकर पुलिस पदाधिकारियों को चिंतन दिवस का बैज लगाकर वाहवाही बटोरी। स्काउट गाइड के जिला कमांडर छात्र स्काउट राशिद के नेतृत्व में गाइड जूही कुमारी, राखी, तबस्सुम परवीन, जुलेखा परवीन, जहांआरा, स्काउट सूरज, अविनाश, ऋषि केसरी, मो. जाहिद, अजय, इमरान, इकबाल, चंदन सहित कई छात्र छात्राएं मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment