Tuesday, February 22, 2011

जनगणना जागरूकता को लेकर निकला जुलूस


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बसैटी पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में सोमवार को नेशनल युवा क्लब बसैटी के सदस्यों द्वारा जुलूस निकालकर जनगणना 2011 के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सदस्यों ने मुहल्ले वासियों को जनगणना के महत्व के बारे में बताया।
जुलूस का नेतृत्व संरचना के अध्यक्ष चंदन कुमार विश्वास, राकेश कुमार, नरेश विश्वास आदि कर रहे थे। सदस्यों ने गांव व टोले में जाकर लोगों को बताया एक भी व्यक्ति या परिवार इस अभियान से वंचित न रहे। क्लब के अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वार्ड नं. 14, 06 एवं 09 के कुछ परिवारों के घर अबतक प्रगणक नहीं पहुंच पाये है। जिसकी जानकारी जनगणना पदाधिकारी को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग गरीब व अनपढ़ हैं तथा सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान को नही समझ पा रहे है। इस संस्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक द्वारा व घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है।

0 comments:

Post a Comment