फारबिसगंज(अररिया) : पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में पतंजलि योग समिति अररिया द्वारा फारबिसगंज के द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में गुरूवार को दीप प्रज्ज्वलन के साथ योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की गयी। मंत्रोच्चारण के बाद शिविर विधिवत शुरू हुआ। तत्पश्चात सूर्य नमस्कार की विधि बतायी गयी। प्राणायाम व आसनों की जानकारी पूर्ण कालीन सेवा व्रती जीवानंद शर्मा एवं प्रफुल्ल जी के द्वारा बताया गया। प्राणायाम के बाद सभा का समापन इंजीनियर भुटेश्वर बाबू, प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास तथा राजेश कुमार द्वारा किया गयाI
0 comments:
Post a Comment