Tuesday, February 22, 2011

निष्पक्ष पंचायत चुनाव कराये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक

अररिया : आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं भय मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सोमवार को कुसियारगांव स्टेशन स्थित आजम नगर में पुलिस कप्तान के निर्देश पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को शांति व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए आमजनों का सहयोग अपेक्षित है। भय मुक्त होकर बूथों पर मतदान कराने के लिए जितना उत्तर दायित्व पुलिस की है उतना ही समाज का। उन्होंने यह भी कहा कि अररिया की नयी पुलिस कप्तान के निर्देश पर असामाजिक तत्वों पर विशेष सतर्कता अभियान शुरू हो गयी है। इस अभियान के तहत वैसे हुड़दंगियों पर अभी से ही नजर रखी जा रही है जो चुनाव के दौरान शांति भंग कर सकते है। ऐसे तत्वों के विरूद्ध प्रशासन ठोस कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इस अवसर पर समाज के कई बुद्धिजीवियों ने अपनी राय जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन से सहयोग की मांग की। मौके पर रामकुमार, सपन कुमार पांडेय, मनोज कुमार, राजेश सिंह, विंदेश्वरी जी, संजय जी अनिल गोस्वामी, सरपंच, बच्चन बिहारी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment