Thursday, February 24, 2011

पिटाई से बाल श्रमिक की मौत

फारबिसगंज(अररिया) : बथनाहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोनापुर पंचायत में गुरूवार की संध्या एक गृहस्वामी के घर काम करने वाले आठ वर्षीय बाल श्रमिक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। बथनाहा ओपी अध्यक्ष राम दिनेश मंडल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। मृतक डोमी पासवान सोनापुर निवासी चंद्रकिशोर दास के यहां नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि बाल श्रमिक की गृहस्वामी के यहां जमकर पिटाई की गयी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे बथनाहा स्थित स्थानीय निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि थानाध्यक्ष ने पिटाई के मामले की ततकाल पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि कई बिंदुओं पर छानबीन चल रही है।

0 comments:

Post a Comment