नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर मधुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नं. 10 पासवान टोला व सिंह टोला में पोलियो के दो संदिग्ध मामले सामने आये हैं।
पुष्टि के लिये उनके स्टूल कोलकाता भेजे गये हैं। पीड़ित बच्चों के नाम आर्यन (4) पिता महेश प्र. सिंह व सुरेन्द्र (5) पिता अमोद पासवान हैं।
इस संबंध में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. योगेन्द्र सिंह का कहना है तीन दिन पूर्व सुरेन्द्र का मामला यहां आया था। उसे जांच के लिए कोलकता भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। उधर, पीड़ितों के अभिभावकों का कहना है कि दवा तो हरबार पिलाया, लेकिन फिर भी..। ज्ञात हो कि पोलियो की वैक्सीन आईस-बाक्स में रखकर बच्चों को पिलानी है। लेकिन अक्सर यह शिकायतें मिलती है कि आईस बाक्स में सुदूर देहात में बर्फ नहीं रह पाती। जिससे वैक्सीन की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों का कहना है इस संदर्भ में कई बार पीएचसी प्रभारी को लिखित आवेदन दिया जा चुका है।
0 comments:
Post a Comment