Saturday, February 26, 2011

विद्युत उपभोक्ताओं ने किया बिल भुगतान से इंकार

जोगबनी (अररिया) : अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं बिल वितरण में अनियमितता के विरोध में जोगबनी विद्युत उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को बिल भुगतान का बहिष्कार करते हुए विद्युत विभाग के विरोध में नारेबाजी की। विद्युत बिल भुगतान का बहिष्कार कर रहे उपभोक्ता विजय श्रीवास्तव ने कहा कि जोगबनी वासी को न तो नियमित बिजली मिलती है और न ही समय पर बिल प्राप्त होता है। साथ ही एक ही दिन में बिल का भुगतान करने को कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जोगबनी को भाया नेपाल बिजली मिलती थी। लेकिन अब जोगबनी अंधेरे में डूबा रहता है। उन्होंने कहा कि जब तक नियमित बिजली एवं नियमित बिल वितरण सुचारू नहीं होता है बिल जमा नहीं होगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शिवाकांत ठाकुर, सुशील एवं नीरज साह सहित 400 उपभोक्ता मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment