कुर्साकांटा (अररिया) : प्रथम चरण में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद के लिये पांच, सरपंच के लिए एक, पंचायत समिति सदस्य- तीन, वार्ड सदस्य-छ: एवं पंच के लिये दो लोगों ने नामांकन दर्ज कराया है। मुखिया पद के लिये रहटमीना से लीला देवी, लैलोखर से नरगिस, हरीश से भोला प्रसाद मंडल सिकटिया से रंजिता देवी ने अपना-अपना नामांकन दर्ज कराया है। वहीं सरपंच पद के लिये जागीर परासी से बावजन मेहता, पंचायत समिति सदस्य के लिये अनन्त कुमार मिश्र, लैलोखर से मो. युनुस, रहटीमीना से नागेन्द्र नाथ झा एवं वार्ड सदस्य पद के लिये जागिर परासी से हाजरा खातुन, लैलोखर से हसीना, मो. कासीम एवं मनोरमा देवी, कुर्साकांटा से मो. कलीम व रमणी देवी ने नामांकन दाखिल किया, पंच सदस्य पद के लिये जागीर परासी से श्री कांत झा एवं शंकर पुर से मनोरमा देवी ने पर्चा दाखिल किया है।
0 comments:
Post a Comment