Wednesday, February 23, 2011

मैट्रिक परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 23 फरवरी बुधवार से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये 12 परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर 7102 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिनमें 5069 छात्र तथा 2033 छात्राएं शामिल है। जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर बनाये गये परीक्षा केन्द्र फारबिसगंज महाविद्यालय में 1514, ली एकेडमी में 1196, आईटीआई में 350, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में 570, शांतिदेवी धीरनारायण गुप्ता उच्च विद्यालय में 296, कन्या मध्य विद्यालय में 336, कन्या मध्य विद्यालय गोढि़यारे में 449 तथा टीचर ट्रेनिंग कालेज में 358 छात्रों के लिए केन्द्र बनाये गये है। जबकि भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय में 760, जीरा देवी शीतल साह महिला महाविद्यालय में 476, थाना मध्य विद्यालय में 385 तथा बाल मध्य विद्यालय में 412 छात्राओं के लिए केन्द्र बनाये गये है। इन सभी केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षक एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस जवानों की भी तैनात किया जायेगा। इधर अनुमंडलाधिकारी जी डी सिंह ने बताया कि परीक्षा की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई। परीक्षा को लेकर पेट्रोलिंग दंडाधिकारियों फलाईग स्क्रेप की प्रतिनियुक्ति की गई जो परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर नजर रखेंगे। कहा कि कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा का संचालन किया जायेगा। कदाचारियों को बख्शा नही जायेगा। कहा कि केन्द्र 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा। कदाचार रहित तथा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का संचालन के लिए प्रशासन ने कमर कस रखी है।

0 comments:

Post a Comment