नरपतगंज (अररिया) : अगामी छ: मार्च को साक्षर भारत मिशन के तहत पंचायत स्तर पर महापरीक्षा होगी। 15 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति की साक्षरता उपलब्धि आकलन की इस योजना में नव साक्षरों, अर्ध साक्षरों एवं स्कूल के वैसे छात्र जो प्रमाण पत्र लिए बिना बाहर चले गए हों, आगामी छ: मार्च को पंचायत स्तर पर महापरीक्षा देकर साक्षर होने का लिखित प्रमाण पत्र पा सकते हैं। यह जानकारी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमीचन्द राम ने दी। उन्होंने बताया कि प्रखंड में दस हजार व्यक्ति इसमें शामिल होंगे। इसके लिए जरूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा पंचायत स्तर पर दो सरकारी मध्य व प्राथमिक विद्यालय में आयोजित की जायेगी। वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साक्षरता सचिव उमेश यादव, रामदेव, राजदेव बहरदार (शिक्षक) आदि सक्रिय हैं।
0 comments:
Post a Comment