कुसियारगांव (अररिया) : राष्ट्रीय राज मार्ग 57 पर सोमवार को अलग-अलग हुई दुर्घटना में एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जिसमें एक की स्थिति नाजुक बनी है।
जानकारी के अनुसार कुसियार गांव चौक समीप मोटर साइकिल पत्थर से टकरा जाने के कारण कटिहार बसंतपुर निवासी संजय हेमंत व पत्नी किरण हेमंत जख्मी हो गये। वे कटिहार से जोकीहाट जा रहे थे। इसी पथ पर हुई दूसरी घटना में मुड़बल्ला चौक के समीप मो. उमर को वाहन द्वारा ठोकर मार देने के कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गया। मो. उमर कमलदाहा गांव का रहने वाला बताया गया है।
0 comments:
Post a Comment