Tuesday, February 22, 2011

फटकार से आहत छात्र ने खाया जहर

कुसियारगांव (अररिया)  स्कूल नहीं जाने के कारण मां द्वारा फटकार लगाने से भुटनलाल सिंह के 12 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने गुस्से में आकर जहरीली दवा खा ली। परिजनों को जानकारी मिलते ही इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया। पीड़ित छात्र किशनगंज जिले का निवासी बताया गया है। इस संबंध में इलाज कर रहे चिकित्सक डा. जेएन माथुर ने बताया कि बच्चे की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।

0 comments:

Post a Comment