Saturday, February 26, 2011

मजदूरी के लिए मनरेगा मजदूरों ने किया सड़क जाम


बसैटी (अररिया) : मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित बौसी थाना क्षेत्र के बसैटी गांव के दर्जनों मनरेगा मजदूरों ने शुक्रवार को पूर्णिया-हांसा-कमलपुर मार्ग को बजरंगवली चौक के समीप घंटों जाम कर दिया। वे लोग पोस्ट ऑफिस द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किये जाने से आक्रोशित थे। सूचना मिलने पर बौसी थाना अध्यक्ष टुनटुन पासवान सदलबल जाम स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया तथा यातायात चालू कराया। जाम स्थल पर मजदूर मोमताज अंसारी, फिरोज खातून, श्यामा देवी आदि का आरोप था कि मनरेगा योजना के तहत दस से 29 जनवरी तक सड़क में मिट्टी भराई का कार्य किये थे। लेकिन जब भुगतान के लिए पोस्ट ऑफिस गये तो पोस्टमास्टर द्वारा नजराना की मांग की गयी। इसके बाद एक माह से परेशान किये जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। जाम स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष श्री पासवान ने मजदूरों को शीघ्र भुगतान का आश्वासन देकर जाम हटवाया।
इधर पोस्टमास्टर जय प्रकाश विश्वास से संपर्क करने पर नजराना लेने की आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मुख्य डाकघर अररिया आरएस द्वारा भुगतान नहीं दिया गया था। जैसे-जैसे भुगतान के लिए राशि उपलब्ध हो रही है। मजदूरों को भुगतान दिया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment