Saturday, February 26, 2011

15 मार्च तक नये भवन में स्थानांतरित होगा 24वीं बटालियन का मुख्यालय


बथनाहा (अररिया) : 15 मार्च तक एसएसबी 24वीं बटालियन का मुख्यालय बथनाहा बीरपुर सड़क मार्ग स्थित नये भवन में शिफ्ट कर जायेगा। मुख्यालय शिफ्टिंग को लेकर वहां तीव्र गति से निर्माण कार्य चल रहा है। उक्त बातें शुक्रवार को बल के सेनानायक एकेसी सिंह ने कही। इस अवसर पर एसीएमसी पंडित एवं राकेश बहल भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि सीमा पर एसएसबी की पद स्थापना उपरांत बल का मुख्यालय बथनाहा स्थित कोसी प्रोजेक्ट कालोनी के परिसर में विद्यमान है। एसएसबी की सीमा पर सन 2002 में तैनाती हुयी थी। गौरतलब है कि बथनाहा में एसएसबी के मुख्यालय हेतु श्यामानगर के निकट करीब पचहत्तर एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है। जहां मुख्यालय का निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा हैै।

0 comments:

Post a Comment