सिकटी (अररिया) : आगामी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रखंड कार्यालय में संभावित प्रत्याशियों की प्रमाण पत्र बनाने के लिए भीड़ जमा होने लगी है। हालांकि जानकारी के अभाव के कारण भी जो आवश्यक नहीं है वे प्रमाणपत्र भी बनवा रहे हैं जिस कारण भीड़ अधिक हो रही है। अगर पूर्व के चुनाव की बात करें तो आरक्षण वाले पद पर जाति प्रमाण पत्र के अलावा किसी तरह के प्रमाण पत्र अलग से नहीं मांगे गये थे। लेकिन इस बार जानकारी के अभाव में लोग संशय की स्थिति में हैं जिस कारण सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने में जुटे हैं। प्रखंड कार्यालय की मानें तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिन प्रमाण पत्रों की मांग होगी वही लगेगा।
0 comments:
Post a Comment