नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर गत तीन वर्षो से शिक्षिका के रूप में कार्यरत रौनक अफरोज को निलंबित करने का आदेश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने दिया।
इस बाबत बीईओ अमीचन्द राम से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितनगर में कार्यरत थी। जिन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्रांक 1849 के आलोक में फर्जी प्रमाण पत्र पर मुखिया तथा सचिव द्वारा नौकरी दी गयी थी। निलंबन की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी दी जा चुकी है।
0 comments:
Post a Comment