Wednesday, February 23, 2011

तस्करों पर कसेगा सिकंजा: एकेसी


बथनाहा(अररिया) : मंगलवार को बथनाहा स्थित एसएसबी 24 वी बटालियन के मुख्यालय में सीमा पर पद स्थापित सरकारी महकमों की समन्वय समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक में एसएसबी, कस्टम, आईबी, एसआईबी, बिहार पुलिस के करीब तीन दर्जन अधिकारी सेनानायक एकेसी सिंह के नेतृत्व में उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में तस्करी एवं अपराध के खिलाफ साझा रणनीति तैयार करने, आपसी सुचना का आदान प्रदान करने, सूचना तंत्र एवं सुरक्षा तंत्र को और अधिक विकसित एवं मजबूत बनाने की बातों पर गहन विचार विमर्श किया गया। साथ ही बार्डर से होने वाले आपराधिक एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधि, जाली नोट, नारकोटिक्स, हथियार व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की अवैध रूप से चोरी छिपे होने वाले तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त व साक्षा प्रयास पर बल दिया गया। बैठक में फारबिसगंज के नव पद स्थापित एसडीपीओ रामकृपाल शर्मा, एसएसबी बथनाथा के एरिया आर्गनाइजर आरडी चौधरी, एसी बीआर चौहान, एमसी पंडित, ओकेन्द्र सिंह, एमओ डा. विकास कुमार, एसआई यशवंत सिंह, अमित कुमार, जोगबनी, फुलकाहा एवं सोनामनी गोदाम के थानाध्यक्ष, कस्टम के डिप्टी कमिश्नर व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment