Thursday, February 24, 2011

बैठक में बैंक प्रतिनिधियों को लगी कड़ी फटकार



अररिया : बुधवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में जिला स्तरीय परामर्शदात्री व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एनईपी निदेशक विजय कुमार ने की। बैठक में समीक्षा के दौरान एनईपी निदेशक व आरबीआई के एजीएम ने रिपोर्ट कार्ड को देखकर बैंक प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई। एनईपी निदेशक श्री कुमार ने तमाम बैंक के अधिकारियों को सभी योजना मद में मिले लक्ष्यों को हर हाल में 10 मार्च तक पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आप अधिक नहीं कर सकते तो कम से कम लक्ष्य की पूर्ति भी तो करें। उन्होंने यह भी कहा कि एलपीसी का मामला जहां भी लंबित है उसे तुरंत पूर्ण कर रिपोर्ट करें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी। शिक्षा ऋण की समीक्षा के दौरान सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2010-11 खत्म होने में मात्र एक माह का समय शेष है और 78 शाखाओं को दिये गये 810 के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि मात्र 196 है। यही नहीं यूनियन बैंक आफ इंडिया के प्रतिनिधि ने तो कहा कि मुझे मेरा कार्य क्षेत्र भी पता नही है और एक भी शिक्षा ऋण का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जिसपर वरीय अधिकारियों ने कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी। इस बैठक में जिला साख योजना, केसीसी, बिगविस, विशेष अंगीभूत, एसजीएसवाय, बैंक निलाम वाद आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर आरबीआई के एजीएम डीके पाल, एलडीएम डीके सिंहा, अग्रणी बैंक के उप प्रबंधक मो. अशफाक आलम, एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक वियोग कुमार समेत कई बैंक प्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment