Thursday, February 24, 2011

शिक्षाधिकारी के निर्देश के बाद भी दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं


नरपतगंज (अररिया) : मध्यान्ह भोजन योजना में गड़बड़ी पकड़े जाने के बावजूद अब तक किसी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं हो सकी है। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों के विद्यालयों में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी द्वारा मध्याह्न भोजन योजना में गड़बड़ी पकड़ी थी तथा एक माह पूर्व प्राथमिकी दर्ज किये जाने के आदेश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिये थे। बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है।
बताते चलें कि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी चन्दशेखर प्रसाद शर्मा ने विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के बाद ज्ञापांक 89 दिनांक 21 जनवरी को प्रखंड क्षेत्र के गोडराहा विशनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरियारपुर उत्तर, प्राथमिक विद्यालय ऋषिदेव टोला तथा मिरदौल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिरदौल के प्रधानाध्यापकों के विद्यालय से अनुपस्थित रहने, मध्याह्न भोजन का पंजी विद्यालय में नहीं रखने तथा चावल के गबन किये जाने को ले प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आदेश दिया था। इस संदर्भ में बीईओ ने जांच किये जाने की बात कही है

0 comments:

Post a Comment