पलासी(अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने रविवार की रात अंतरजिला अपराधी मनोज साह को नाटकीय ढंग से उसके निवास स्थान बेलसरी से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया।
थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध अररिया, किशनगंज व पश्चिम बंगाल के कई थानों में डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना कांड संख्या 10/05, 89/07,(लूटकांड), 09/05 डकैती, पलासी थाना कांड संख्या 205/07, 144/09, 43/05, पश्चिम बंगाल के करनदिग्घी थाना कांड संख्या 220/07
0 comments:
Post a Comment