Thursday, February 24, 2011

जनगणना: अररिया में 71 फीसदी कार्य पूर्ण

अररिया : जनगणना 2011 का कार्य जिले में 71 फीसदी पूर्ण कर लिया गया है इसकी जानकारी जिला जनगणना पदाधिकारी विजय कुमार ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये राज्य जनगणना निदेशक के. सेथिंल कुमार को दी। के. सेंथिल कुमार ने कांफ्रेंसिंग के जरिये जनगणना में प्रगति की समीक्षा की तथा हर हाल में निर्धारित अवधि 28 फरवरी तक शेष 29 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला जनगणना पदाधिकारी को कहा कि फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र से शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि जनसंख्या से 28 प्रतिशत कम दिखाया जा रहा है। उन्होंने फौरन फारबिसगंज नप चार्ज अधिकारी को सख्त निर्देश देने को कहा है। उन्होंने विजय कुमार को निर्देश दिया कि दो मार्च तक एनेक्सर वन व टू में सर्कलुर 31 के तहत एसडीओ व चार्ज अधिकारी से प्रतिवेदन लेंगे।

0 comments:

Post a Comment