Tuesday, February 22, 2011

सेंट्रल स्कूल में हुई शिक्षक अभिभावकों बैठक


अररिया : अररिया आरएस स्थित केन्द्रीय विद्यालय परिसर में सोमवार को शिक्षक व अभिभावकों के बीच बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. गौतम प्रियदर्शी ने की। बैठक में अभिभावकों ने अपनी समस्याएं रखी। वहीं शिक्षकों ने स्कूल व्यवस्था में सुधार करने का आश्वासन दिया। अभिभावक बबलू सिंह ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए अभिभावक को परेशानी उठानी पड़ती है ऐसी परिस्थिति में छात्र स्कूल से आखिर नाम क्यों कटा रहे हैं? इसके अतिरिक्त कई और छात्र-छात्राओं के माता-पिता ने पढ़ाई, व्यवसाय सुधार के लिए सुझाव दिए।
प्रधानाध्यापक डा. प्रियदर्शी ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि गुणवत्तायुक्त पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों का बौद्धिक विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। बैठक में शिक्षक कार्तिक टूडडू, गौरीकांत झा, अमित जोशी, आशीष कुमार, अभिभावक बबलू सिंह, रविश यादव, सत्यनारायण साह, प्रो. उग्रानंद यादव, सुधीर झा, बर्नाली सेनगुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व स्कूल के पांचवी की छात्रा आरुषि व पार्टनर ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।

0 comments:

Post a Comment