Tuesday, February 22, 2011

परिवहन: कर्मी कम बाहरी लोग अधिक करते काम


अररिया : जिला परिवहन पदाधिकारी का कार्यालय इन दिनों दलालों व एजेंटों को ले कर काफी चर्चा में है। अगर आपको ड्राईविंग लाईसेंस बनाना है तो आप कचहरी परिसर में सक्रिय एजेंट से संपर्क करें। आपको कभी भी कार्यालय नही जाना पड़ेगा और लाइसेंस बन कर आपके हाथ में आ जायेगा। ऐसा नहीं कि प्रशासन को मामले का पता नहीं। दीगर है कि अवैध एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही। सोमवार को भी डीटीओ कार्यालय में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। कार्यालय कर्मी अपने काम में व्यस्त थे और बाहरी आम लोग कार्यालय में घुसकर कागजात व मुहर का प्रयोग करते देखे गये।
हालांकि जिला परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार इस पूरे आरोप को सिरे से खारिज कर रहे हैं। वहीं,गुमटी में बैठे एजेंट लाईसेंस बनवाने के नाम पर लोगों का आर्थिक दोहन कर रहे हैं। और तो और एमवीआई अधिकारी भी गुपचुप तरीके से अररिया आकर एजेंट का अधिक कार्यालय का कम काम कर जल्दी भागने में लगे रहते हैं। जिलाधिकारी एम सरवणन ने कुछ माह पूर्व कार्यालय का निरीक्षण कर बिना वाहन सीखे लाईसेंस निर्गत करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन उनके निर्देश का अनुपालन शायद मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। डीटीओ सदनलाल जमादार का कहना है कि कोई भी एजेंट या व्यक्ति कार्यालय कक्ष में नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यालय कर्मी ही कार्यालय में रहते हैं।

0 comments:

Post a Comment