अररिया : क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत द्वारा विश्व कप जीत हासिल करने को ले मंगलवार को स्थानीय स्काटिश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुबह विद्यालय प्रांगण से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण किया एवं भारत के विश्वविजयी बनने का नारा लगाते हुए आम लोगों का उत्साह वर्द्धन किया। इस जुलूस में विद्यालय के निदेशक कुमार अनुप, नवीन जी, नरेश जी, देव जी, भारती मिश्रा, अजय मिश्रा, दबीर आलम, श्रीमन् श्रीवास्तव, शिवाजी, नित्यानंद यादव, अजय चौधरी, गणेश प्र. दास, अशोक झा, सुभाष चन्द्र झा, मौसमी सेन गुप्ता, चन्द्र किशोर आदि शामिल थे।
best of luck
ReplyDelete