अररिया/फारबिसगंज : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरूवार को विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान कदाचारियों पर हावी रहा प्रशासन। परीक्षा शंतिपूर्ण रही, लेकिन कदाचार के आरोपियों की खैर नहीं रही।
फारबिसगंज में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर कदाचार करवाने के आरोप में उप केंद्राधीक्षक सहित आधा दर्जन वीक्षकों को हिरासत में लिया गया। वहीं 19 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। करीब डेढ़ दर्जन अभिभावकों को भी कदाचार करवाने के आरोप में हिरासत में लिया गया। अनुमंडलाधिकारी जीडी सिंह के द्वारा किये गये कार्रवाई पर केंद्रों पर हड़कंप मचा हुआ था। वहीं इस कार्रवाई में सीओ शिवशंकर सिंह, बीडीओ भुवनेश्वर प्रसाद सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जानकारी अनुसार भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय से दस, कन्या मध्य विद्यालय से आठ तथा बाल मध्य विद्यालय से एक परीक्षार्थियों को निष्कासित कर हिरासत में ले लिया गया। जबकि कन्या मध्य विद्यालय से एक वीक्षक, बाल मध्य वि. से उपकेंद्राधीक्षक तथा भगवती देवी गोयल से चार वीक्षकों को पकड़ा गया। उन्हें बाद में हिदायत देकर छोड़ने की बात बतायी गयी। इधर एसडीओ श्री सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। चीट तैयार करने वाले अभिभावकों को पुस्तकों एवं पासपोर्ट आदि के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों से हिरासत में लिया गया तथा इस दौरान पुलिस बल ने लाठियां भी चटकायी। इधर, अररिया में कदाचार में सहायता कर रहे एक हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया।
0 comments:
Post a Comment