Tuesday, February 22, 2011

मजदूरी भुगतान को ले श्रमिकों ने किया हंगामा


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत के दर्जनों मजदूरों ने सोमवार को मनरेगा योजना के तहत मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण बसैटी डाकघर के समीप हंगामा मचाया तथा पोस्ट मास्टर पर मनमानी करने का आरोप लगाया। स्थानीय बुद्धिजीवियों के समझाने-बुझाने पर मजदूर शांत हुए। मजदूर मुमताज अंसारी, नजमा खातून, सुल्ताना खातून, पानो देवी, शिावानंद पासवान, दाउद, फिरोजा खातून, प्रमरेण ऋषिदेव आदि का आरोप था कि पोस्ट मास्टर द्वारा 5 प्रतिशत की दर से कमीशन मांगा जाता है। कमीशन नहीं देने के कारण एक सप्ताह से बहानेवाजी कर परेशान किया जा रहा है।
मजदूरों ने बताया कि वे लोग 10 जनवरी से महात्मा गांधी योजना के तहत सड़क में काम करते आ रहे है। मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण छाटे-छोटे मासूम बच्चे भूखे पेट सोने को विवश है। जिस दिन मजदूरी भुगतान की बात कही जाती है उस दिन डाक घर में ताला लगा रहता है। पिछले एक सप्ताह से लोग खाली हाथ वापस लौट जाते है। मजदूरों ने जिला प्रशासन से शीघ्र भुगतान करने की मांग की। इधर मनरेगा पीओ अवधेश कुमार व पंरोसे धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मजदूरों को भुगतान के लिये चेक व एडवाइस पंद्रह दिन पूर्व डाक घर को दे दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment