अररिया : सहारा सभा भवन में चल रहे जिला स्तरीय अंतर विद्यालय (बालक- बालिका) ओपेन बैडमिंटन टूर्नामेंट के बालक वर्ग में मो. कासिफ ने अपने प्रतिद्वंदी आमिर को 21-14 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं मो. सादिक पहले ही फाइनल पहुंच चुके है। जबकि बालक वर्ग के डबल मुकाबले कासिफ एंड पार्टनर का मुकाबला जोगबनी से होगा। वहीं बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में सदफ एवं शुभा सितम फाइनल में पहुंची है। जबकि सीनियर वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे मुहतशिम ने शहजाद साजी को 21-10 से पराजित किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव मो. नौशाद आलम, अजय सेन गुप्ता, श्याम जी अधिवक्ता, साजिद अनवर, शफक मंजूर, कुटु दादा, नदीम अंसारी आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment