जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के सिमरिया पंचायत के मध्य विद्यालय भेभड़ा में सोमवार को केंद्र संख्या 193 भेभड़ा दक्षिण टोला आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका पद के चयन के लिए वार्ड सदस्य मुंशी कलाम की अध्यक्षता में आमसभा आयोजित की गयी। मेधा सूची में सबसे अधिक होने को लेकर खुशबू बेगम का चयन सेविका पद के लिए किया गया। केंद्र संख्या 97 प्रा.वि. धोबनिया में सहायिका पद के लिए रिंकू देवी का चयन किये जाने की बात सीडीपीओ सबाना परवीन ने कही। प्रा.वि. सिमरिया केंद्र में सेविका चयन को लेकर ग्रामीणों के हंगामा के कारण सीडीपीओ ने आमसभा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया।
मौके पर आमसभा में मुखिया इशरती खातून, उनेजा खातून, मुख्तार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment