Wednesday, February 23, 2011

पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रशिक्षण

कुर्साकाटा(अररिया) : 27 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर टीकाकर्मियों का प्रशिक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से प्रारंभ है। प्रशिक्षक के रूप में डा. ओमप्रकाश मंडल, यूनिसेफ के आशीष वर्मा, डब्लूएचओ के मो. मिनहाज ने आशा कर्मी, सेविका एवं स्वयंसेवी को प्रशिक्षण दिया गया। पोलियो चक्र के दौरान नवजात बच्चों को चिह्नित एवं ट्रैकिंग करने, घर से बाहर बच्चों को दवा पिलाने, एक्स घरों को पी में बदलने, इंकार एवं अन्य कारणों पर विशेष ध्यान देने संबंधित जानकारी दी गयी। बुधवार तक घर घर भ्रमण टीम गुरूवार को ट्रांजिट एवं सब डिपो होल्डर को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा, राजेश कुमार रंजन प्रीतम कुमार राजू आदि अनेको स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment