अररिया : आगामी पल्स पोलियों चक्र की सफलता को लेकर शनिवार को अररिया प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने सभी सेविकाओं से पल्स पोलियों अभियान में संवेदनशील बनने का निर्देश दिया। डीपीओ ने कहा कि पोलियो अभियान में शिथिलता बरतने वाले सेविका को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। वहीं वीएमसी जय कुमार झा ने कहा कि पांच दिन का पोलियो अभियान 0-5 वर्ष तक के बच्चों को जीवन देता है। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए सभी सेविकाओं से सजग रहकर काम करने की अपील की। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी समेत कई पर्यवेक्षिका व सेविका मौजूद थीं। दूसरी तरफ अररिया पीएचसी में बीएलटीएफ की बैठक हुई। इस अवसर पर डीपीओ चन्द्र प्रकाश, पीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार, सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता आदि मौजूद थीं।
Saturday, August 20, 2011
पल्स पोलियो को ले सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण
अररिया : आगामी पल्स पोलियों चक्र की सफलता को लेकर शनिवार को अररिया प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रशिक्षण दिया गया इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने सभी सेविकाओं से पल्स पोलियों अभियान में संवेदनशील बनने का निर्देश दिया। डीपीओ ने कहा कि पोलियो अभियान में शिथिलता बरतने वाले सेविका को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। वहीं वीएमसी जय कुमार झा ने कहा कि पांच दिन का पोलियो अभियान 0-5 वर्ष तक के बच्चों को जीवन देता है। उन्होंने अभियान की सफलता के लिए सभी सेविकाओं से सजग रहकर काम करने की अपील की। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी समेत कई पर्यवेक्षिका व सेविका मौजूद थीं। दूसरी तरफ अररिया पीएचसी में बीएलटीएफ की बैठक हुई। इस अवसर पर डीपीओ चन्द्र प्रकाश, पीएचसी प्रभारी डा. राजेश कुमार, सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता आदि मौजूद थीं।
विधिक जागरूकता शिविर में महिला एवं बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा
अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शनिवार को स्थानीय अदालत परिसर स्थित विधिक सहायता सह सुलह केन्द्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायाधीश राधेश्याम सिंह ने की।
संपन्न हुये इस विधिक जागरूकता शिविर में महिला एवं बच्चों की देखभाल एवं उनकी सुरक्षा तथा लावारिश बच्चों के पुनर्वास में समाज कल्याण विभाग एवं एनजीओ की सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने वर्तमान समय में गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों की वस्तु स्थिति की चर्चा की तथा सरकार की ओर से उपलब्ध सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं व उसकी देखभाल व सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से लावारिश बच्चों के पुर्नवास को लेकर उपलब्ध व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में सब जज प्रथम हसीमुद्दीन अंसारी ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार सिंह, वायुनन्दन लाल, जितेन्द्र नाथ सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र मुंसिफ, एनके त्रिपाठी, सब जज चतुर्थ, किशोरी लाल एसडी जेएम तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार समेत प्रकाश, मो. अकरम हुसैन, सुधा कुमारी, वीणा झा, प्रभा कुमारी, विनित प्रकाश आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
रानीगंज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
रानीगंज(अररिया) : भाजपा की शक्ति उनके कार्यकर्ता है। सरकार के कार्यक्रमों को समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ताओं का धर्म है। यह बातें नरपतगंज के भाजपा विधायक देवयंती यादव ने रानीगंज कलावती डिग्री महाविद्यालय में आयोजित भाजपा के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शनिवार को कही। उन्होंने केन्द्र की यूपीए सरकार की कटु आलोचना की। प्रखंड के सभी 32 पंचायतों के कार्यकर्ताओं के बीच स्थानीय विधायक परमानंद ऋषिदेव ने कार्यकर्ता की शक्ति के आगे नमन करते हुए सभी कार्यकताओं को अपना मतभेद भुलाकर सरकार के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़ कर भागीदारी लेने की बात कहा।
शनिवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया। भारी बरसात के कारण विभिन्न पंचायतों के मार्ग अवरुद्ध होने के बावजूद सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की संख्या काफी अधिक थी। सम्मेलन में आये कार्यकर्ताओं में विरोध के भी तेवर दिखें। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित फारबिसगंज नगर परिषद अध्यक्ष वीणा देवी ने कार्यकर्ताओं को साधु वाद देते हुए कहा। कार्यकर्ता संगठन हीं भाजपा की शक्ति है। सम्मेलन को जिला महामंत्री सह विधान सभा प्रभारी सुरेन्द्र झा एवं फारबिसगंज के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुटने का आह्वान किया। सम्मेलन का संचालन भाजपा युवा जिला अध्यक्ष शितेष ठाकुर ने किया। जब कि सम्मेलन को राज कुमार साह, अचंमित ऋषिदेव, शशिनाथ मिश्र आदि ने संबोधित किया जबकि मंच पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलिमा साह, जिला मंत्री संजय झा, लक्ष्मण मंडल, शिव साह, परमानंद मल्लिक, सत्य ना. सुमन, गीत गोविन्द सहित सभी 32 पंचायतों अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
कृष्ण जन्मोत्सव को ले तैयारियां अंतिम चरण में
अररिया/फारबिसगंज/जोकीहाट/रेणुग्राम (अररिया) : योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को ले जिले भर में धूम मची है। कम से कम एक हजार स्थानों पर भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर दर्जनों गांवों में मेला तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं।
फारबिसगंज से जासं के अनुसार शहर में विभिन्न सार्वजनिक पूजा स्थलों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा घरों में भी जन्माष्टमी मनाने की तैयारी की गई है। सार्वजनिक पूजा स्थलों पर भगवान कृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। धर्मशाला चौक पर लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी, सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी, आनंद पूजा समिति, नवनीत पूजा समिति, बस स्टैंड सबरंग पूजा समिति, सुभाष चौक, सुल्तान पोखर सहित कई जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर पंडाल लगाया गया है। पूजा को लेकर बाजार में रौनक बढ़ी हुई है। पूजन सामग्री की खरीददारी की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान कृष्ण जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाने की तैयारी की गई है।
जोकीहाट से निप्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी त्यौहार की तैयारी जोरों पर है। जोकीहाट बाजार स्थित मंदिर में इस वर्ष भी धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाने की तैयारी चल रही है। प्रखंड के जहानपुर, चकई, महलगांव, बौड़ेल, उखवा, दभड़ा आदि जगहों में जन्माष्टमी के त्योहार को ले तैयारियां चल रही है।
वहीं रेणुग्राम से जाप्र के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा को लेकर फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्र में तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। प्रतिमा निर्माण का कार्य जहां अंतिम चरण में है वहीं मंदिरों का रंग-रोगन आदि कार्य भी कर लिया गया है। गौरतलब है कि परमानंदपुर, खैरखां, खवासपुर, घोड़ाघाट, बारा आदि गांवों में जन्माष्टमी पूजा धूमधाम के साथ मनाया जाता है तथा इस मौके पर भव्य मेला का भी आयोजन होता है।
दो गिरफ्तार
फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जिसमें भाग कोहलिया में पुलिस पर हुए हमला मामले में मो. अल्तमस रजा तथा दूसरे मामले में कोर्ट से निर्गत वारंट के आलोक में किरकिचिया निवासी मो. मोजीब शामिल है।
जदयू कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन परिसर में किया वृक्षारोपण
फारबिसगंज (अररिया) : बिहार सरकार की ओर से चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को युवा जदयू के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में दर्जनों पेड़ लगाये गये।
इस मौके पर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, प्रवक्ता पवन मिश्रा, जदयू नेता किशोर राय, मुकेश सिंह, रंजीत राय, धीरज पासवान, सत्यनारायण मंडल, रूपेश चौधरी, विकास केशरी, राम कुमार भगत, राजू ठाकुर, अनवर सहवाज, राजू पासवान, रविन्द्र पासवान, प्रदीप साह, उमेश कामरे, पूनम पांडिया आदि के द्वारा पेड़ लगाकर बिहार को हरा-भरा करने में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प लिया गया साथ ही अभियान को सफल बनाने में समाज के हर वर्ग से पूर्ण सहयोग देने की अपील की गई।
सीएस ने किया ध्वनिरहित जेनरेटर का उद्घाटन
कुसियारगांव (अररिया) : बिजली आपूर्ति को ले 125 केवी ध्वनि रहित जनरेटर का उद्घाटन शुक्रवार को बटन दबाकर प्रभारी सिविल सर्जन सह डीएस डा. हुस्न आरा वहाज ने किया। वहीं सिविल सर्जन ने आउट सोर्सिग एजेंट से अस्पताल के रोगियों से मिले और खाना, नाश्ता, चाय के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनंद, डा. डीएमपी साह, प्रवीण कुमार, आउट सोर्सिंग के अमित कुमार आदि मौजूद थे।
बीडीओ व बैंकर्स आपस में बनाएं समन्वय: एसडीओ
अररिया : बीडीओ व बैंकर्स के बीच इंदिरा आवास योजना के तहत लाभुकों का खाता खोलने में हो रहे विलंब को देखते हुए एसडीओ डा. विनोद कुमार ने शनिवार को बीडीओ व बैंक कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम बैंक कर्मी व बीडीओ एक दूसरे पर खाता खोलने को लेकर आरोप लगाये। इसके बाद एसडीओ डा. कुमार ने बैठक में स्पष्ट किया कि इंदिरा आवास के लाभुकों को खाता खोलने में अगर कठिनाई होती है तो दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। उन्होंने बैंक कर्मियों व बीडीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर लाभुकों के हित में सोचने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ खाता खुलवाने के लिए पहचानकर्ता के रूप में एक पंचायत सेवक या पर्यवेक्षक को अधिकृत करें ताकि लाभुकों का खाता समय-सीमा के भीतर खुल पाये। एसडीओ डा. कुमार ने कहा कि पहचान पत्र में अशुद्धि के कारण बीपीएल राशन कार्ड तथा बीडीओ, सीओ स्तर से निर्गत निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक खाता खोलकर भुगतान करें। उन्होंने सभी बीडीओ को अपना व सीओ का प्रमाणित हस्ताक्षर बैंक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर एसबीआई एलबीओ अशफाक आलम तथा अररिया छोड़ सभी पांच बीडीओ तथा सेन्ट्रल बैंक, यूनियन, यूबीजीबी के बैंक अधिकारी मौजूद थे।
अन्ना के समर्थन में अधिवक्ता रहे कार्य से अलग
अररिया : गाधीवादी विचार धारा के प्रखर कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समर्थन में अररिया एवं फारबिसगंज के अधिवक्ता शनिवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे। वहीं युवा वकीलों ने गांधी टोपी पहन कर अपने हाथों में नारों की तख्तियां लेकर इस आंदोलन के समर्थन में एकज़टता दिखाया।
अररिया के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय के वकीलों ने आज कोर्ट कार्य का बहिष्कार किया। हर वकीलों के टेबुल पर अन्ना हजारे के समर्थन की तख्तियां लगी थी। उधर वकीलों के कोर्ट कार्य से अलग रहने के कारण सभी कोर्ट कक्ष में विरानगी छायी रही।
संघ द्वय के अध्यक्ष मो. तैय्यब, मो. जैनुद्दीन, सचिव महेश्वर शर्मा व अमर कुमार, समेत विनय ठाकुर, संजीव सिन्हा, विनोद सिंहा, ज्ञानेश्वर यादव, अशोक कुमार, श्यामलाल यादव, अमर कुमार मुन्ना, संतोष कुमार सुमन, प्रभा कुमारी, वीणा झा आदि ने सक्रियता दिखायी। वहीं वकीलों के इस आह्वान पर दूर-दराज से कोर्ट पहुंचे न्यायार्थियों ने भी अपनी भागीदारी दी।
दावते इफ्तार का आयोजन
अररिया : जमाअते इस्लामी हिन्द अररिया की युवा ईकाई फ्रेण्डस युथ क्लब ने शुक्रवार को एवरग्रीन होटल में दावते इफ्तार का आयोजन किया। इस इफ्तार में शहर के बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं युवा वर्ग बड़ी संस्था में मौजूद थे। इस मौके पर जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के प्रदेश अध्यक्ष हाजी नैय्यरूज्जमा, अमीरे मोकामी शमसे आजम, क्लब के अध्यक्ष फैसल अजीज, सचिव सूजा जाहिद, जकीउल होदा, शाहनवाज बब्लू, अरशद हुसैन, शम्स मुर्शीद रजा बब्लू, गुड्डू, शफीउल होदा, मजहर कलीम आरजू के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
आग लगने से तीन घर राख,एक दर्जन मवेशी झुलसे
जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के बगडहरा गांव में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से तीन लोगों के घर जल गये। अगलगी की इस घटना में चार गाय, छह बकरी, चावल, गेहूं एवं अन्य कीमती सामान जलकर नष्ट हो गये। कई झुलसे मवेशी का इलाज पशु चिकित्सक डा. सुमन झा कर रहे हैं। अग्निपीड़ितों में इस्लामुद्दीन उर्फ तम्मू, अंजर एवं संजर शामिल हैं। बगडहरा मुखिया बीबी कुलसुम ने जिला प्रशासन से प्रत्येक अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री व इंदिरा आवास देने की मांग की है। ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी को घटना की सूचना दे दी है।
रमजान में भी अवैध शराब की बिक्री जारी
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के दर्जनों चौक-चौराहों पर रमजान के इस पाक महीने में भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। थाना से सटे हाईस्कूल चौक, ठेंगापुर चौक, हास्पीटल चौक, जोकीहाट बाजार के अतिरिक्त दर्शना हाट, चकई, मटियारी, बारा, खुट्टी चौक, हड़वा चौक, बगडहरा हाट आदि चौक चौराहों व पान दुकानों में अवैध शराब की बिक्री जारी है। वहीं अवैध शराब की बिक्री से जोकीहाट बाजार में शाम के बाद महिलाओं व बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।
बाढ़ के कारण धान की फसल बर्बाद
जोकीहाट (अररिया) : क्षेत्र से होकर गुजरी नदियों उफना गई है जिससे पानी अब निचले क्षेत्रों में फैलने लगा है। जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रखंड के काकन, तारण, बगडहरा, जहानपुर, पथराबाड़ी, दभड़ा, मटियारी, रहडि़या, बलुवा, भूना, चौकता सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ के कारण धान की फसल पूर्णत: डूब गयी है। जिससे किसानों की हालात दयनीय हो गयी है। केसर्रा, पथराबाड़ी, काकन के दर्जनों किसानों ने बताया कि पहले गेहूं की फसल पहले ही ओलावृष्टि में चौपट हो गयी थी। अब बाढ़ से धान की फसल बर्बाद हो रही है। किसान दिनों दिन कर्ज में डूबते जा रहे हैं। किसानों को कर्ज चुकाने, बच्चों की पढ़ाई करने, बेटे-बेटियों की शादी-ब्याह की चिंताएं सताने लगी है।
डेहटी पैक्स घोटाला: छह आरोपियों के विरूद्ध आरोप पत्र समर्पित
अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले को लेकर अब तक दर्ज हुई प्राथमिकियों में पुलिस अनुसंधानकर्ता ने सात कांडों में छ: लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया है। वहीं करीब सौ लोगों के विरुद्ध अनुसंधान लंबित है।
पलासी थाना कांड संख्या 14/11 से लेकर 20/11 तक के सात एफआईआर में अनुसंधानकर्ता ने डेहटी पैक्स के महा घोटाले के मुख्य सरगना पैक्स प्रबंधक रूद्रानंद झा तथा पंचानंद विश्वास के विरुद्ध लगे आरोप को जहां सत्य पाया है, वहीं पलासी थाना कांड संख्या 14/11 तथा 15/11 के दोनों मामले में तनवीर आलम, पलासी थाना कांड संख्या 17/11 में मदनपुर के पंप मालिक स्थित मेडिकल हाल के बसर इकबाल, पलासी थाना कांड संख्या 19/11 में मेडिकल स्टोर सिकटी के मनोज कुमार दास के विरुद्ध आरोप को सत्य पाया है तथा सुनियोजित तरीके से डेहटी पैक्स में जमा सरकारी योजना के करोड़ों रुपये में से अपराधिक षड्यंत्र के तहत गबन करने का आरोप की पुष्टी की है। इन सातों मामले में जहां कोर्ट ने पलासी थाना कांड संख्या 14/11 में संज्ञान ले लिया है, वहीं अन्य मामले कोर्ट में संज्ञान की बिंदु पर लंबित बताये जाते है।
इस संदर्भ में दर्ज विभिन्न मामलों में जहां कई आरोपित पदाधिकारियों ने हुयी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से जमानत करा लिया है तो कई लोग अब भी पुलिस की दबिस से फरार हैं।
एनएसएस ने किया सद्भावना दिवस का आयोजन
अररिया : अररिया महाविद्यालय में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। एनएसएस की कालेज इकाई के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षकों ने समाज में सद्भावना के महत्व पर उसे बरकरार रखने की जरूरत पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने कहा कि सामाजिक मजबूती व विकास के लिए सद्भावना को बनाये रखना जरूरी है। इसे आहत करने का प्रयास नही होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि हर दौर की सत्ता व व्यवस्था ने लोगों के दिलों को दुखाया है। ऐसा नहीं होना चाहिये क्यों कि दिल दुखने पर बहुत कुछ ध्वस्त हो जाता है। प्राचार्य ने कहा कि सद्भावना के मूल में भाव है और भावात्मक प्रक्रिया ही भौतिक प्रक्रिया का रूप लेकर समाजिक विकास का वाहक बनती है। उन्होंने कह कि विषमता भरे इस दौर में सद्भावना कहीं खो गयी लगती है, उसे सहेज कर मजबूत बनाने की जरूरत है।
वहीं, समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डा. सुबोध कुमार ठाकुर ने सद्भावना के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, डा. शिवनाथ महतो ने कहा कि कथनी और करनी में समानता बना कर ही समाज को मजबूत कर सकते हैं। केवल बोलने से ही कुछ नहीं होने वाला। प्रो. कमल नारायण यादव ने कहा कि भारत भूमि की ख्याति जगद्गुरु की रही है तथा यह अपने विश्व बंधुत्व के लिए विख्यात रहा है। लेकिन भ्रष्टाचारियों ने इसे समाप्त कर रहे हैं। इसे मजबूत किया जाना चाहिये। इससे पहले कालेज के स्वच्छताकर्मी बिंदेश्वर के पुत्र की नदी में डूब कर हुई असामयिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम में जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो. एनके सिंह, एनएसएस के प्रोग्राम पदाधिकारी डा. अशोक पाठक के अलावा छात्रा मालाश्री, निरंजन, नीतू आदि ने भी अपने विचार रखे। जबकि छात्र गोपाल तथा सज्जन आदि ने गीतों की प्रस्तुति की। धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार ठाकुर ने किया।
यौन शोषण का आरोप, प्राथमिकी
फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के ढोलबज्जा गांव निवासी महिला साजदा खातून (काल्पनिक नाम) ने गांव के ही मो. नौशाद पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 399/11 दर्ज कराया है। साथ ही आरोपी युवक के परिजनों पर गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का प्रयास तथा पचास हजार रूपया दहेज मांगने का आरोप लगाया गया है।
प्रतिभा का प्रदर्शन कर बच्चों ने दर्शकों का मन मोहा
फारबिसगंज(अररिया) : विक्रांत चौक स्थित माया पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा बुधवार की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हें मुन्ना बच्चों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा जागृति कुमारी को रिकार्डिग डांस के बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। स्नेहा, ज्योति, पूजा, पायल, छवि, सुप्रिया के कार्यक्रम को देख दर्शक काफी प्रभावित हुए। इस अवसर पर स्कूल के व्यवस्थापक जगन्नाथ झा ने कहा कि बच्चों को मौका मिले तो उसकी प्रतिभा आसमान छू सकती है। वीणा देवी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में प्राचार्य अशोक झा, अभिजीत कौशिक, नवीन, रणधीर, सुमित, अनिल, सुधांशु, अंमित, प्रीतम, सत्यम ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया।
राजस्व कर्मचारी के हत्यारे का अब तक सुराग नहीं
अररिया : जोकीहाट के राजस्व कर्मचारी रविन्द्र प्रसाद की हत्या के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्यार का कोई सुराग पुलिस नहीं ढूंढ पायी है। पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित बिहार राज्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा के सदस्यों ने शुक्रवार को एक आपात बैठक कर इस बिंदु पर विचार विमर्श किया है। कर्मचारी किसी भी क्षण आन्दोलन की राह पकड़ सकते हैं।
बैठक को संबोधित करते हुये जिला मंत्री सुभाष चन्द्र झा ने कहा कि हत्या के बाद जिला प्रशासन ने एक सप्ताह के अन्दर हत्यारे को गिरफ्तार करने का आश्वासन संघ को दिया था। लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी तो दूर, पुलिस सुराग तक नही जुटा पायी। उन्होंने बताया कि इस घटना से पूर्व भी दो कर्मचारियों की हत्या निर्ममता पूर्वक कर दी गयी। इस मामले में भी पुलिस आज तक हाथ पर हाथ धर कर बैठी है। बैठक में कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि यदि दो दिनों के अन्दर हत्यारों की गिरफ्तारी नही होती है तो जल्द ही जिले के तमाम कर्मचारी एकजुट होकर उग्र आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे। इस अवसर पर कमलेश कुमार सिन्हा, अनन्त झा, सुशील कुमार श्रीवास्तव, जगदीश राम, जय प्रकाश पासवान, रामधनी यादव, नन्देश्वर श्रीवास्तव समेत दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।
सदकतुल फितर की राशि का एलान
अररिया : रमजानुल मुबारक के तीसरे जुमा के मौके पर जामा मस्जिद अररिया के इमाम व खतीब मौलाना आफताब आलम मुजाहिरी ने इस माहे मुबारक में निकाले जाने वाली सदकतुल फितर की राशि का एलान कर दिया। मौलाना ने बताया कि इस वर्ष प्रति व्यक्ति 18 रुपये की दर से फितरा निकाला जाना है। उन्होंने बताया कि ये राशि ईद की नमाज से पहले ही निकालनी जरूरी है। जिसे अपने आस-पड़ोस के गरीब, यतीम, मजबूर, बेबस, बेसहारा के दरम्यान बांटनी चाहिए ताकि उनके बच्चे और वो स्वयं ईद की खुशियां में शामिल हो सके।
आम सभा में दी गयी स्मार्ट कार्ड की जानकारी
फारबिसगंज (अररिया) : ग्राम पंचायत राज हरिपुर में नव निर्वाचित मुखिया प्रवीण कुमार दास की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। सभा में मुखिया ने स्मार्ट कार्ड और इंदिरा आवास से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान बीपीएल, एपीएल एवं किरासन कूपन का भी वितरण किया गया।
आम सभा में पंचायत सचिव बलराम प्रसाद, रोजगार सेवक, संजीव कुमार, सरपंच महेन्द्र प्र. भगत, पं. समिति चन्द्रदेव दास, उप-मुखिया संतोष ऋषिदेव, पूर्व मुखिया मोहन लाल दास समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
पाकेटमार को ग्रामीणों ने पकड़ा
अररिया : बैरगाछी चौक पर गुरुवार की संध्या चौकीदार का पाकेट मार कर भाग रहे एक पाकेटमार को आस पास के लोगों ने खदेड़कर दबोच लिया है। ग्रामीणों ने पाकेटमार को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये पाकेटमार ने अपना नाम मो आलम व पलासी थाना क्षेत्र के कमरो चौक का रहने वाला बताया है। पुलिस के अनुसार चौकीदार सोती लाल साह शाम में चौक पर सब्जी खरीद रहा था। उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए उक्त पाकेटमार ने उनकी जेब से चार सौ रूपये निकाल लिया तथा भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन आस पास के कई लोगों की नजर उस पर पड़ गई और हो हल्ला करने लगे। तब तक पाकेटमार भाग निकला। लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
पाकेटमार को ग्रामीणों ने पकड़ा
अररिया : बैरगाछी चौक पर गुरुवार की संध्या चौकीदार का पाकेट मार कर भाग रहे एक पाकेटमार को आस पास के लोगों ने खदेड़कर दबोच लिया है। ग्रामीणों ने पाकेटमार को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। पकड़े गये पाकेटमार ने अपना नाम मो आलम व पलासी थाना क्षेत्र के कमरो चौक का रहने वाला बताया है। पुलिस के अनुसार चौकीदार सोती लाल साह शाम में चौक पर सब्जी खरीद रहा था। उसी समय मौके का फायदा उठाते हुए उक्त पाकेटमार ने उनकी जेब से चार सौ रूपये निकाल लिया तथा भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन आस पास के कई लोगों की नजर उस पर पड़ गई और हो हल्ला करने लगे। तब तक पाकेटमार भाग निकला। लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
नये सीओ ने संभाला पदभार
सिकटी (अररिया) : सिकटी के नव पद स्थापित अंचलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने गुरूवार को कार्यालय कक्ष में अपना पद भार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों एवं अंचल कार्यालय के सहायकों के साथ एक अनौपचारिक बैठक कर बाढ़ समस्या की अद्यतन जानकारी ली तथा सजग रहने का निर्देश दिया। पूर्व के अंचलाधिकारी श्रीराम सिंह के स्थान पर उनका पद स्थापन किया गया है।
भाजपा कार्यकताओं ने निकाला जुलूस
कुर्साकांटा (अररिया) : भ्रष्टाचार निरोधी जनलोकपाल विधेयक के समर्थन में चल रहे अन्ना के आंदोलन में भाजपा ने भी कदम से कदम मिलाने का निर्णय लिया है। राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत केन्द्र की संप्रग सरकार को झुकने के लिए मजबूर करने वाले प्रसिद्ध गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन में शुक्रवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर राजभर के नेतृत्व में कुर्साकाटा में विशाल रैली निकाली गयी। मौके पर सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे देश के प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक अन्ना हजारे के समर्थन में लाखों लोगों को सड़क पर उतार दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक भगत ने जुलूस का नेतृत्व करते हुए बताया कि अगर अन्ना हजारे का अनशन और सत्याग्रह अनुचित है तो इसी सत्याग्रह के लिए महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता क्यों माना गया? देश की आजादी की लड़ाई में सत्याग्रह और अनशन ही लड़ाई का प्रमुख हथियार रहा है।
सैकड़ों की संख्या में एनडीए कार्यकर्ता सरकार विरोधी तल्खी लिए दुर्गास्थान चौक से विभिन्न सड़कों से प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंचा। मौके पर जिला महामंत्री सुरेन्द्र झा, महामंत्री सह प्रवक्तता संजय मिश्र, सुरेन्द्र झा, जदयू अध्यक्ष शमसूल हक, गुलाब सिंह, मनोज साह, बीरेन्द्र राम, राकेश विश्वास, राजेन्द्र यादव, दयानंद यादव विपिन यादव आदि मौजूद थे।
चुनाव बाद भी नहीं मिला बीएलओ को भुगतान
नरपतगंज (अररिया) : विधानसभा चुनाव समाप्त हुए कई माह बीत गये किंतु निर्वाचन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक बीएलओ को न तो वार्षिक मानदेय और न ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान हो पाया है।
जबकि प्रखंड मुख्यालय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मार्च माह में ही इसके लिए आवंटन आ चुका है। फिर भी प्रखंड के 153 बीएलओ को भुगतान नही किया जा रहा है। जिस कारण बीएलओ में काफी आक्रोश है। ज्ञात हो कि तत्कालीन बीडीओ अशोक कुमार तिवारी द्वारा सभी बीएलओ को चार चार सौ रुपये प्रति बीएलओ दिए गए थे। उसके बाद आज तक किसी बीडीओ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
अन्ना के समर्थन में निकाला मशाल जुलूस
नरपतगंज (अररिया) सू: नरपतगंज बाजार के युवाओं एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा गुरुवार की रात्रि अन्ना हजारे के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में शामिल सभी व्यक्ति के हाथों में मोमबत्तियां एवं मशाल लेकर यूपीए सरकार के विरोध में नारे बाजी करते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। इस अवसर पर दुकानदारों ने भी अपनी-अपनी दुकाने बंद कर रखे। जुलूस में अशोक भगत, सोनू भगत, पप्पू साह, पप्पू देव, संतोष देव, नीरज भगत, टुनटुन सिंह, मनीष देव, विरेन्द्र यादव, बबलू भगत, अरूण शर्मा, अमित अग्रवाल, राम प्रवेश आदि शामिल थे।
प्राधिकार ने लगाया मुरारीपुर पंचायत के नियोजित शिक्षकों के मानदेय पर
सिकटी (अररिया) : शिक्षक नियोजन 2006 में बरती गई अनियमितता की पोल अब धीरे धीरे खुल रही है। प्रखंड क्षेत्र के अभ्यर्थी लोकेन्द्र प्रसाद मंडल के आरोप के आलोक में जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार अररिया ने मुरारीपुर पंचायत के सभी नियोजित शिक्षकों का मानदेय लंबित रखने का आदेश दिया है। पंचायत शिक्षक नियोजन 2006 में मुरारीपुर पंचायत में कई अनियमितता उजागर हुई है। जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार ने तत्कालीन मुखिया व सचिव पर लगाये गये आरोपों के संदर्भ में स्पष्टीकरण की मांग भी की है। नियोजन से संबंधित मूल पंजी, कागजात एवं स्वीकृति रोस्टरों की भी मांग की गयी है।
टीईटी परीक्षा की तैयारी ने बदला महिलाओं का रूटीन
फारबिसगंज (अररिया) : सरकार द्वारा आयोजित की जा रही बिहार शिक्षा पात्रता परीक्षा की तैयारी ने घर-घर का रूटीन बदल कर रख दिया है। कल तक जो महिलाएं व युवतियां खाली समय में घरों में टीवी सेट पर अपने मनपसंद सिरियल का इंतजार करती रहती थी, आज उनकी दोस्ती किताबों से हो गयी है। यहां तक कि सास-बहू की लड़ाई पर भी भारी पड़ रहा है टीईटी की तैयारी। कल तक जो सास अपने बहुओं की खामियां गिना रही थी, आज तैयारी में उसका सहयोग कर रही है। इस उम्मीद में कि शायद उसकी बहु भी शिक्षिका बन कर घर चलाने में सहयोग करेगी। आखिर, मंहगाई जो बढ़ गयी है। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की तैयारी रंग पकड़ने लगी है। ज्ञात हो कि पात्रता परीक्षा के लिए महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में आवेदन दिया है। परीक्षा को लेकर ऐसी महिलाएं काफी गंभीर हो गयी हैं। जानकारों की मानें तो हर क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ रही भागेदारी से नौकरी पेशा के प्रति उनका रूझान काफी बढ़ा है। यही वजह है कि परीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी जोश-खरोश देखा जा रहा है। जिस परिवार की महिलाओं ने टीटीई के लिए आवेदन दिया है उस घर का माहौल भी बदलने लगा है। पहले महिलाओं का खाली समय जहां टीवी के सामने धारावाहिकों व फिल्मों को देखने में गुजर जाया करता था वहीं अब पढ़ाई के प्रति उनका रूझान बढ़ा है।
जमीन विवाद को ले मारपीट, युवती जख्मी
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड संख्या 17 में जमीन पर पीलर गाड़ने को ले हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गयी जिससे एक पक्ष की एक युवती सहित दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। इस दौरान एक युवक ने मो. मंजुर आलम की पुत्री के साथ छेड़खानी का भी प्रयास किया। घटना के बाद पीडि़त मंजुर आलम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में श्री आलम ने घटना के कारणों को बताते हुये श्री आलम ने कहा कि उनके विरोधी उनकी जमीन पर पीलर गाड़ना चाहते हैं साथ ही उनकी बेटी पर गलत निगाह भी रखते हैं। पड़ोस के मो. इकबाल नामक युवक ने 15 अगस्त के दिन बुरी नियत से उनके पुत्री का हाथ पकड़ लिया। जब उनकी बेटी चिल्लायी तो पास के नदीम अहमद ने रड से मारकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। हो हल्ला सुनकर वे लोग वहां पहुंचे और विरोध किया तो उनलोगों के साथ भी मारपीट की गयी। उन्होंने मारपीट करने वालों में एहतेशाम, जैद, मुर्शीद एवं अकील के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
सिसौना में नही बुझी है चुनावी रंजिश की आग
जोकीहाट (अररिया) : राजनीति के क्षेत्र में जिले में चर्चित रहे जोकीहाट में चुनावी रंजिश की आग अब तक ठंडा नहीं हो पायी है। थाना क्षेत्र के किसान चौक के निकट सिसौना मुखिया बेबी परवीन एवं निकटतम प्रतिद्वंद्वी जाहिदा के समर्थकों के बीच शुक्रवार की रात जमकर मारपीट व पथराव की घटना घटी जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जख्मियों का इलाज जोकीहाट रेफरल अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना के अनि फिरोज आलम एवं पुलिस बल ने घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। मुखिया बेबी परवीन के पति कौसर जिया के समर्थक मन्नान की ओर से 41 तथा जाहिदा के पति नौशाद के समर्थक शकीर की ओर से 22 लोगों को नामजद किया गया है। कौसर जिया की ओर से मन्नान ने इसराइल, एकराम, कौआ, राजा, मिन्टू, बबलू, कैलू, कुतुबुद्दीन, मोईन, कमरूल सहित 41 लोगों को नामजदों में शामिल किये है जबकि नौशाद समर्थकों में शाकीर ने मन्नान, अखलाक, बहाब, इम्तियाज, नियाज, चुन्ना, ताहा जुम्मन, सलाम अलीरजा सहित 22 लोगों को नामजद बनाया है। घायलों में नाजिम, नियाज, मन्नान, तहजीव, एकलाख शामिल है। पुलिस मामले पर कड़ी नजर रख रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
भरगामा(अररिया) : एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद अन्ना हजारे के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला तथा केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाये। मशाल जुलूस भरगामा हाट से निकलकर मुख्यालय तक पहुंचा जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। पार्टी के मंडल प्रवक्ता चंद्रानंद झा चाणक्य व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जब तक केंद्र सरकार की दमनात्मक कार्रवाई जारी रहेगी, आंदोलन जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुधीर भगत, गंगेश झा, प्रमोद सिंह, पंकज झा, राजेन्द्र मिश्र, नित्यानंद मेहता, संजय मेहता, दीपक कुमार मुन्ना, राजकुमार गुप्ता, रंधीर साह, रघुनंद साह, सरिता भारती, शोभा देवी, अरूण मंडल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्राथमिकी
रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पुरन्दाहा गांव निवासी मो. वारीक के फर्द ब्यान पर मारपीट की एक मामले को लेकर सिमराहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें फरकान, हैरत सहित पांच को नामजद किया गया है।
अनाज की कालाबाजारी की शंका पर ग्रामीणों ने किया हंगामा
फारबिसगंज (अररिया) : हरिपुर पंचायत में ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर पर लदे दर्जनों बोरा अनाज को कालाबाजारी में बेचे जाने के लिए ले जाने की आशंका पर गुरुवार को पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। बाद में अनाज के मालिक सतीश चन्द्र दास ने सरकारी अनाज होने से इंकार करते हुए उसे अपने साथ लेते गये। जानकारी के अनुसार बोरा में गेहूं तथा मक्का भरा हुआ था। अनाज पकड़ने वाले समिति सदस्य ताराचंद पासवान, ग्रामीण रमेश मंडल, विद्यानंद दास, नरेश मेहता, चन्द्रदेव दास ने बताया कि पंचायत के डीलरों द्वारा गरीबों के सरकारी अनाज को बेचकर कालाबाजारी की जा रही है। जिसकी आशंका में अनाज पकड़ा गया था।
डूबने से तीन बालकों की मौत, शोक
अररिया/रेणुगा्रम : नगर परिषद क्षेत्र के कोसी धार एवं परमान की उफनाई धारा में शुक्रवार को तीन मासूम के डूबने से मौत हो गयी। अररिया कालेज के पश्चिम कोसी की धार में शुक्रवार की शाम डूबकर दो बालकों की दर्दनाक मौत हो गयी। ओम नगर में रह रहे लड्डू मेहतर का आठ वर्षीय पुत्र अभय कुमार एवं बिन्देश्वर का दस वर्षीय पुत्र बादल खेलने के लिए कालेज के निकट गया था। इसी क्रम में वह धार के करीब जा पहुंचा और उसका पैर फिसल गया और डूब गया। बाद में ग्रामीणों ने दोनों का शव बाहर निकाला। इस संबंध में बच्चों के पीड़ित पिता ने बताया कि स्कूल से आकर उनके बच्चे खा कर खेलने चले गये। उन्हें क्या पता था कि उनका शव घर आयेगा। इस घटना से वार्ड वासियों में शोक व्याप्त है। उधर, नगर थाना क्षेत्र के डम्हैली जाने वाले मार्ग पर पुल के निकट खरैया बस्ती वार्ड संख्या 11 के रहने वाले मो सिकन्दर का सात वर्षीय पुत्र बाबूल की मौत भी शुक्रवार को परमान की उफनाई धारा में डूबने से हो गयी। वह नदी में आयी बाढ़ देखने घर से निकला था। तभी सड़क पर बह रहे पानी में उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में डूब गया। हालांकि देर शाम तक किशोर का शव बरामद नही हो पाया था।
न्यायिक कार्य से आज अलग रहेंगे अधिवक्ता
अररिया सं: भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के जनलोकपाल बिल के जारी अभियान के समर्थन में अररिया के दोनों अधिवक्ता संघों के सैकड़ों अधिवक्ता शनिवार को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे।
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ की संयुक्त बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो. तैय्यब ने की। बैठक में वरीय अधिवक्ताओं समेत युवा अधिवक्ता भी काफी तत्पर रहे। वहीं युवा अधिवक्ताओं में अन्ना हजारे के जारी अभियान के प्रति काफी जोश देखा गया।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. तैय्यब ने बैठक में प्रमुख मुद्दे की ओर अधिवक्ताओं का ध्यान आकृष्ट किया, जिसपर जिला अधिवक्ता संघ के सचिव महेश्वर शर्मा, कामदेव मंडल, विवेक कुमार झा आदि ने अन्ना हजारे के जारी अभियान को जनहित में बताते हुये मौजूद अधिवक्ताओं से सार्थक पहल की अपील की।
बाढ़ से तबाही के लिए प्रशासन जिम्मेदार: सरफराज
जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट-पलासी प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ से तबाही के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार है। उक्त बातें जदयू विधायक सरफराज आलम ने प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को कही। श्री आलम ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में कोई तैयारी नही की गई। बांधों की मरम्मत तक नहीं की गयी जिससे पलासी-जोकीहाट में कई बांध टूट गये। मनरेगा योजना में करोड़ों पैसे बहाये जाते हैं लेकिन इस योजनाओं का अगर 20 प्रतिशत राशि भी बांधों की मरम्मत पर खर्च कर दी जाय तो बाढ़ से नुकसान कम हो जायेगा। श्री आलम ने कहा इसकी सूचना वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देंगे। उन्होंने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि जोकीहाट के मटियारी, करहरा, मझुवा, रमरै, बलुवा में बाढ़ का जायजा तक लेने प्रशासन के लोग नहीं गये हैं जो दुखद है।
जन्माष्टमी पूजा को ले तैयारी अंतिम चरण में
रेणुग्राम (अररिया) : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसको लेकर प्रतिमा निर्माण का कार्य जहां अंतिम चरण में है वहीं मंदिरों का रंग-रोगन आदि कार्य भी जारी है। गौरतलब है कि परमानंदपुर, खैरखां, खवासपुर, घोड़ाघाट, बारा आदि गांवों में जन्माष्टमी पूजा धूमधाम के साथ मनाया जाता है तथा इस मौके पर भव्य मेला का भी आयोजन होता है।
खेतों में जमा पानी, धान की फसल डूबी
रेणुग्राम (अररिया) प्र: पिछले दिनों हुई लगातार वर्षा के कारण क्षेत्र के वारा, मानिकपुर आदि गांव के खेतों में पानी के जमाव के चलते धान की फसल डूब गई है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसानों के समक्ष यह समस्या उत्पन्न हो गई है। किसान विनोद मंडल, गब्बर मंडल, धनिक लाल मंडल आदि ने बताया कि पानी के जमाव से धान की फसल को काफी क्षति पहुंची है। किसानों ने बताया कि पूर्व में भी ओला वृष्टि से मकई एवं गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। किसानों ने जिला प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
Friday, August 19, 2011
मारपीट: तीन महिला सहित आधा दर्जन जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामला को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर पीडि़त जनों द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। वहीं पुलिस संबंधित मामला को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिमराहा थाना गुरमी गांव में उधार दो हजार रुपया नहीं देने के कारण खलिल व जसिम ने महिला बीबी आफरिन को धारदार हथियार से बार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसी थाना क्षेत्र के रहिक ढेला मोहन गांव में चाय-नाश्ता का बकाया रुपया मांगने के कारण दुकानदार राजन कुमार साह को तेज धार से वार कर जख्मी कर दिया। बचाने गयी महिला रिता देवी के भी पिटाई की बात बताई गयी है।
तीसरी घटना महलगांव थाना क्षेत्र के चौकता मछेला गांव में घरेलू विवाद के कारण चाचा ने भतिजा रिजमन को पीट कर जख्मी कर दिया। इस क्रम में महिला बीबी इशाद जहां को भी पिटाई कर दी गयी।
125 डीडीओ व सैकड़ों कर्मियों का रुक सकता है वेतन
अररिया : 28 अगस्त तक जिले में कार्यरत सभी विभागों के कर्मियों का डाटा बेस अगर तैयार नहीं होता है तो जिले के करीब 125 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी सहित सैकड़ों कर्मियों का वेतन रोक दिया जायेगा। यह आदेश राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा जारी हुआ है।
विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि 13वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में सभी राज्य कर्मियों से जुड़ा डाटा बेस तैयार करना है। इस संबंध में पहले भी पत्र जारी कर 25 जुलाई तक समय दिया गया था। लेकिन विभागों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, इसी कारण अंतिम समय-सीमा 28 अगस्त निर्धारित की गयी है।
इधर, कोषागार पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि जिले में तकरीबन 125 डीडीओ हैं। वित्त विभाग द्वारा जारी पत्र की प्रति बहुत पहले ही सभी डीडीओ को दे दी गयी है। श्री कुमार ने बताया कि कुछ विभाग से कर्मियों का भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त हुआ है, परंतु अधिकांश विभाग ने अब तक कोई सूचना नहीं दी है। जिस कारण डाटा बेस तैयार नहीं हो पा रहा है। श्री कुमार की मानें तो पुलिस विभाग में 566 कर्मी पदस्थापित है, पर मात्र 376 कर्मियों का आधा अधूरा प्रपत्र आया है। उन्होंने कहा कि 16 सही प्रपत्र को रखकर शेष वापस कर दिया गया है। विभागीय पत्र के अनुसार डाटा बेस नहीं देने वाले डीडीओ के साथ संबंधित कर्मी का वेतन अगस्त माह से रोक दिया जायेगा। इधर वित्त विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह द्वारा एक पत्र ट्रेजरी आफिसर को प्रेषित किया गया है, जिसमें स्पष्ट लिखा है कि डाटा बेस तैयार करने में टीओ की शिथिलता पायी जायेगी तो वैसे कोषागार अधिकारी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
मतगणना में गड़बड़ी मामले में 26 के विरुद्ध सम्मन
अररिया : रानीगंज के ग्राम पंचायत कोशकापुर उत्तर में संपन्न हुये मुखिया पद के चुनाव के बाद हुये मतगणना में गड़बड़ी को लेकर अररिया की अदालत में दायर चुनाव याचिका में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने अररिया के जिला पदाधिकारी सह जिला पंचायत चुनाव अधिकारी समेत 26 लोगों के विरुद्ध सम्मन जारी किया हैं।
उक्त आदेश मुंसिफ कोर्ट ने दायर चुनाव याचिका संख्या 09/11 में पारित किया है। यह वाद कोशकापुर निवासी मनोज कुमार साह ने दायर किया था, जिसमें अररिया के डीएम, आईएसओ सह पंचायत चुनाव अधिकारी प्रखंड अररिया, निर्वाचित मुखिया जयचंद सिंह आदि 26 लोगों को विपक्षी बनाया गया है। अदालत ने सभी मामले में अगली तिथि 29 अगस्त 11 निर्धारित की है।
रामपुर कोदरकट्टी के आदिवासी टोला में एक भी पक्का घर नहीं
अररिया : जिला प्रशासन की फाइलों में महादलितों के लिए निर्धारित इंदिरा आवास का कोटा फुल है। सभी महादलित लाभुकों को इंदिरा आवास के लिए पैसे आवंटित कर दिये गये हैं। लेकिन अब तस्वीर का दूसरा पहलू देखिये! आईये, अररिया प्रखंड का रामपुर कोदरकट्टी गांव। यहां के आदिवासी टोले में एक भी इंदिरा आवास नहीं बना है। बल्कि इस आदिवासी टोले में एक भी पक्का घर है ही नहीं। तो क्या कागजों पर ही बन गये आवस? अररिया प्रखंड के बीडीओ नागेंद्र पासवान की मानें तो इस बार दो पंचायतों को छोड़ कर प्रखंड में कहीं भी एससी एसटी को इंदिरा आवास नहीं मिलेगा, उनका कोटा पूरा हो गया है। पूछने पर वे बताते हैं कि अररिया प्रखंड में मकान नहीं बनाने वाले साढ़े छह सौ से अधिक लाभुकों को लाल नोटिस दे दी गयी है। उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। अब जरा लाभुकों की सुनें कि वो क्या कहते हैं?
रामपुर कोदरकट्टी के आदिवासी टोला के वीही हेंब्रम के शब्दों में पैसा तो मिला पर उसमें से देने वक्त ही दस हजार काट लिया। कहां से बनता घर? नरायण टुडु को तीस हजार में से बीस हजार ही मिला। ..ने शेष पैसा खा लिया। कैसे बनेगा घर? हां, टीन का छपरी जरूर दिये हैं। तलामय हांसदा और बोड़की मुर्मु की भी यही कहानी है कि उनके नाम पर पैसा उठा लेकिन, ..ने खा लिया।
वहीं, लखन मुर्मु, बिटकु सोरेन, संजय हांसदा, बबलू हांसदा, मोहन मरांडी, तलु टुडु सहित दर्जनों ऐसे लोग हैं जिन्हें आज तक आवास मद में कोई पैसा मिला ही नहीं। अब आप ही बताइये कि जब महादलितों का कोटा फुल हो गया तो उन्हें कौन देगा आवास ? बीडीओ साहब कहते हैं पैसा लेकर घर नहीं बनाने वालों पर कार्रवाई होगी। लेकिन जो बिचौलिये आदिवासियों को मिलने वाली राशि का आधे से अधिक खा गये उस पर कार्रवाई कौन करेगा?
इस पर बीडीओ नागेंद्र पासवान का कहना है कि प्रखंड में लगभग एक दर्जन बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। जो भी लाभुकों का हक मारेगा उसे बख्शा नहीं जायेगा।
इधर, पंचायत के मुखिया राजेश सिंह कहते हैं कि ताज्जुब इस बात का है कि पंचायत में करोड़ों रुपये आये लेकिन गरीबों का घर नहीं बना। उनके मुताबिक पूरे मामले की जांच होनी चाहिये और जिन लोगों या जनप्रतिनिधियों ने गरीबों का पैसा खाया है उन्हें जेल भेजा जाना चाहिये।
जोगबनी में जलायी सरकारी लोकपाल बिल की प्रतियां
जोगबनी (अररिया) : अन्ना के भ्रष्टाचार को ले चलाये जा रहे आंदोलन को जोगबनी वासियों ने भी समर्थन दिया है। नगर वासियों ने यूपीए सरकार के कार्यकलाप की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा कि मनमोहन सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने हेतु अन्ना के आंदोलन को दबाना चाह रही है। लेकिन देश की जनता के सामने उसने अन्तत: घुटने टेक दिये हैं। यूपीए सरकार की जितनी निंदा की जाय व कम है।
आक्रोशित लोगों ने लोकपाल बिल की प्रतियों को जला अपना विरोध प्रकट किया। विरोध प्रकट करने वालों में राजेश पूर्वे, शंकर भगत, मनोज राय, रमेश चौधरी, दिनेश साह, श्याम केडिया आदि प्रमुख थे।
भजनपुर के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
फारबिसगंज (अररिया) : जल-जमाव की समस्या से त्रस्त भजनपुर के ग्रामीणों ने गुरुवार को फारबिसगंज रानीगंज मार्ग को पुरानी कूट फैक्ट्री के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाये तथा आवासीय क्षेत्र से जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग की। बाद में स्थानीय अधिकारी द्वारा समझाने व उचित कार्रवाई के आश्वासन पर वे शांत हुए। इस दौरान सड़क जाम के कारण दर्जनों वाहन फंसे रहे। ग्रामीण हाजी उस्मान, शेख जहांगीर, मो. सइद, शमशेर, तैय्यब अंसारी, मुमताज, करीब, ने बताया कि कई बार प्रशासन से जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया गया। लेकिन कार्रवाई नही हुई। पिछले तीन दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे घंटों में पानी जमा हुआ है। पूर्व के कल्वर्ट को बंद कर दिये जाने के कारण जल जमाव की भीषण समस्या उत्पन्न हो गई है।
तेज बारिश से घर गिरा, दो घायल
कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के खरैया बस्ती में गुरुवार की रात मूसलाधार बारिश के कारण मो. टेमन का घर अचानक गिर गया जिससे गृह स्वामी टेमन सहित मो. वसिक घर के नीचे दब कर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए देर शाम सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। लेकिन चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए टेमन को पूर्णिया रेफर कर दिया। इस संबंध में समाज सेवी मो. मासुम रजा ने जिला प्रशासन से पुनर्वास व समुचित इलाज की मांग की है।
छह ठेला नेपाली आलू जब्त
जोगबनी (अररिया) : जोगबनी एसएसबी प्रभारी सहायक सेनानायक रंजीत कुमार दास के नेतृत्व में गश्ती के क्रम में नेपाल ले जा रहे 6 ठेला आलू जिसका अनुमानित मूल्य 15 हजार को जब्त कर जोगबनी कस्टम को सौंप दिया। एसएसबी द्वारा उक्त जब्त गुरुवार के सुबह भारत-नेपाल सीमा पर की गयी है।
युवाओं ने अन्ना के समर्थन में किया पैदल मार्च
अररिया : सिविल सोसायटी ड्राफ्ट कमिटी द्वारा तैयार मजबूत जनलोकपाल बिल मसौदा को पारित कराने की मांग पर अड़े गांधीवादी नेता किशन बाबू राव हजारे उर्फ अन्ना हजारे के समर्थन में जिले के कौने-कौने से आवाजें उठनी शुरू हो गयी हैं। भाजपा, जदयू, भाकपा जैसी राजनीतिक पार्टियों के अलावा जिले के युवाओं की टोली भी अन्ना हम तुम्हारे साथ हैं की बोली लगाते हुये सड़कों पर उतर आयी हैं।
गुरुवार को शहर के युवाओं की टोली, बैनर, पोस्टर व तिरंगा झंडे के साथ महादेव चौक से निकलकर पूरे शहर में पैदल मार्च किया। प्रदर्शनकारी महादेव चौक से आश्रम चौक, काली मंदिर चौक, चांदनी चौक, एडीबी चौक होते हुए बस पड़ाव स्थित भीमराव अम्बेदकर प्रतिमा को माला पहनाकर अपने मार्च का समापन किया। पैदल मार्च का नेतृत्व युवा नेता जगदीश झा गुड्डू ने किया। पैदल मार्च के बाद बस पड़ाव में एक महती सभा भी आयोजित की गयी। सभा को संबोधित करते हुए गुड्डू झा ने कहा कि सिविल सोसायटी द्वारा तैयार मसौदे को सांसदों को पारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्ना के समर्थन में अगला आंदोलन के रूप में वे लोग हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे। पैदल मार्च में राजेश गुप्ता, विनय यादव, पंकज यादव, आशुतोष कुमार, मनोज चौधरी, साहेब मिश्रा, निरंजन, सुधीर, रूपेश भगत, मुकेश, डब्बू ठाकुर, रूपेश, सुनील मंडल सहित दर्जनों युवा शामिल थे।
दावते इफ्तार का आयोजन
नरपतगंज (अररिया) : बैंक आफ बड़ोदा नरपतगंज की ओर से दावते इफ्तार का आयोजन गुरुवार को नरपतगंज बड़ी मस्जिद में किया गया। इस इफ्तार पार्टी में बैंक आफ बड़ौदा के नरपतगंज शाखा के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
प्रदेश राजद अध्यक्ष 25 को आयेंगे फारबिसगंज
फारबिसगंज (अररिया) : राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष गुलाम घोष आगामी 25 अगस्त को फारबिसगंज पहुंचेंगे तथा राजद के कई जिलों के नेता, विधायक एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में आगामी 5 सितंबर को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के फारबिसगंज आगमन की तैयारियों पर चर्चा होगी।
उक्त जानकारी देते हुए राजद के अररिया जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अनिल यादव ने बताया कि 25 अगस्त को राजद की बैठक स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में आयोजित होगी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री पूर्वे एवं गुलाम घोष के अलावा विधायक अब्दुल गफूर और अखतरूल इमाम समेत अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा आदि जिलों के राजद कार्यकर्ता व जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे।
मोटर साइकल चोरी
कुर्साकांटा (अररिया) सं: कुआड़ी ओपी क्षेत्र के कुआड़ी बाजार स्थित सुशील कुमार साह की हीरो होण्डा मोटर साइकल नं. बीआर 39ए 7567 अज्ञात चोरों ने चुरा ली। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना कुआड़ी ओपी को देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने फाटक का सिकड़ तोड़कर उक्त मोटर साइकिल चुरा लिया।
बरसात में सीवर व सड़क निर्माण, नगरवासी परेशान
अररिया : अररिया नगर परिषद बारिश में ही सड़क व सीवर लाइन निर्माण का कार्य करवाता है। कोई मतलब नहीं कि इससे शहर वासियों को क्या परेशानी होती है। अररिया शहर में ऐन बारिश में कम से कम आधा दर्जन जगहों पर नाला बनाने के नाम पर गढ्डे बना कर छोड़ दिये गये हैं।
भादो के झक्कड़ मौसम में सीवर लाइन का निर्माण और सूखे सड़कों पर मिट्टी डालने का काम जारी है। शहर के आधा दर्जन से अधिक सघन आबादी वाले मुहल्लों की गलियों में नाला व सड़क निर्माण की प्रक्रिया जारी है। कहीं घर के आगे तीन से चार फीट गड्ढे खोद दिये गये हैं तो कहीं बिना ढक्कन का नालों पर शहर वासी चलने के लिए विवश हैं। कई ऐसे भी मोहल्ले हैं, जहा के दर्जनों बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकल नहीं पाते हैं।
काली मंदिर चौक के पश्चिम कृपा मिश्र के घर के निकट बन रहे सिवरेज को लेकर लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। कोई भी लोग किसी तरह घर से निकल भी जाते हैं तो आवश्यक काम पड़ जाने पर भी शाम से पहले वे अपने आवास लौटना नहीं चाहते हैं। कुछ इसी तरह की समस्याओं से अन्य वार्डो के लोग भी परेशान हैं। स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व हीं सड़क पर बने गड्ढे में मिट्टी व बेड मिशाली डाला गया, लेकिन हालात आपको बताने जरूरत नहीं है। किसी भी सड़क पर नप प्रशासन की लापरवाही का नतीजा देख सकते हैं। टाउन हाल से मीरा टाकीज तक जाने वाली सड़क का भी तो हाल बुरा है। सड़क की स्थिति खस्ताहाल, लेकिन नाला बनकर तैयार, उससे भी पानी नहीं बहता। वहीं, काली मंदिर चौक से सत्संग मंदिर तक पहुंचने के लिए लोगों को नाको तले चबाना चबाना पड़ता है। जबकि इस सड़क में नाला बनाने के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर डाले गये हैं।
पटना के लिए रवाना हुए न्यायमित्र
फारबिसगंज (अररिया) : जिला न्यायमित्र संघ अररिया के द्वारा आगामी 20 अगस्त को ग्राम कचहरी के न्याय मित्रों एवं न्याय सचिवों के सेवा को स्थायीकरण को लेकर पटना के गांधी मैदान एवं आर ब्लाक चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसमें जिला भर के न्यायमित्र एवं सचिव भाग लेंगे। धरना हेतु 19 अगस्त को जत्था रवाना होगा। यह जानकारी संघ के महासचिव श्याम सुंदर शर्मा ने दी।
छुट्टा घूम रहे सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी
अररिया : गुणवंती गांव की महादलित बस्ती में एक वर्ष पूर्व एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी छुट्टा घूम रहे हैं।
विदित हो कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।
इस संबंध में वहां की पीड़ित रोशनी देवी (काल्पनिक नाम)ने बौंसी-रानीगंज थाना कांड संख्या 206/10 के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है तथा स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
पीडि़ता ने मुख्यमंत्री, राज्य महिला आयोग, गृहसचिव, व डीआईजी पूर्णिया व अररिया के डीएम को भी पत्र भेजा है तथा मामले के नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की गुहार लगायी है।
कुलपति व कुलसचिव को बधाई
अररिया : बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के प्रक्षेत्र उपाध्यक्ष जयकृष्ण राय तथा अररिया जिला सचिव सीतेश कुमार वर्मा ने बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के नवनियुक्त कुलपति को अपनी व शिक्षकेतर कर्मियों की ओर से हार्दिक बधाई दी है। एक बयान में श्री राय ने कहा कि कुलपति के रूप में डा. अरुण कुमार के नियुक्त होने से विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व प्रशासनिक माहौल में सुधार होगा तथा कर्मचारियों के बकाया मामले शीघ्र निष्पादित होंगे। उपाध्यक्ष ने नव नियुक्त कुल सचिव डा. गणेश कुमार को भी उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।
Wednesday, August 17, 2011
नदियों के जलस्तर में वृद्धि, बाढ़ का गंभीर खतरा
अररिया/सिकटी/पलासी/जोकीहाट(अररिया) : लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से अररिया, सिकटी, पलासी, जोकीहाट से होकर बहने वाली नदियों के जलस्तर में तेजी के साथ वृद्धि हो रही है। इस कारण कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है तथा सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी है।
अररिया से जाटी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया गांव में बकरा नदी पर बने बांध की मरम्मत नहीं होने के कारण नदी का पानी कई गांवों में प्रवेश कर गया है।
सिकटी जाटी के अनुसार सिकटी प्रखंड क्षेत्र में
लगातार हो रही बारिश से उफनाई बकरा व नूना नदी के बाढ़ का पानी प्रखंड के कई गांवों में फैल गया है। बरदाहा थाना परिसर में दो तीन फीट पानी जमा हो गया है। जानकारी अनुसार नूना नदी का पानी पड़रिया, रानीकट्टा, बलीगढ़, खान टोला, घोड़ा चौक, सिंहिया, कचना, सोनापुर, सैदपोखर, दहगामा, बगुलाडांगी, औलाबाड़ी में तबाही मचाये हुए है। वहीं नूना नदी के कटान से ओलाबाड़ी वार्ड नंबर 15 के कई परिवार प्राथमिक विद्यालय औलाबाड़ी में शरण लिये हुए है। वहीं बकरा नदी के बाढ़ से पीरगंज, कुंआपोखर, तीरा, पड़रिया, सतबेर, ठेंगापुर, नेमुआ पिपरा, बैरगाछी, भवानीपुर आदि गांवों में पानी फैल गया है। रानी पुल के निकट मुख्य सड़क के कटने की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वहीं बरदाहा से खोरागाछ जाने वाली सड़क में चरघरिया गांव के निकट पहाड़ा नदी पर बने के पूर्वी भाग का एप्रोच धंस कर कट रहा है जिससे वहां आवागमन ठप हो गया है। अगर यहीं हाल रहा तो स्थिति और भी विकराल हो सकती है। पड़रिया के घोड़ा चौक सिंहिया में पानी घुसने से करीब सैकड़ों परिवार बेघर हो गये है।
पलासी निसं के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मुसलाधार बारिस तथा नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्र से छोड़ गये जल के कारण बकरा नदी में आये उफान से बुधवार को बाढ़ का पानी एक दर्जन गांवों में फैल गया है। जानकारी अनुसार बकरा नदी में आये उफान से छपनियां, पिपरा कोठी, विजवार, धर्मगंज, भट्टाबाड़ी, जरियाखाड़ी, कोढेली नदी के पश्चिम पार काचमोह, भंगोरा, सोहदी आदि गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। नदी में आये उफान से बकरा नदी के किनारे बने कोढे़ली ककोड़वा तटबंध पर पानी के दबाव से कई जगह तटबंध टूटने का खतरा मडराने लगा है। वहीं बाढ़ के कारण धर्मगंज पलासी, नेहरू चौक से धर्मगंज सड़कों पर कई जगह तीन से चार फीट पानी बहने से यातायात बाधित हो गया है।
जोकीहाट निप्र के अनुसार मुसलाधार बारिश से प्रखंड के बकरा, कनकई एवं परमान नदियों के जलस्तर में हुई भारी वृद्धि से लगभग एक दर्जन गावों में बाढ़ का पानी फैल गया है। कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि से बारा इस्तम्बरार, जहानपुर, पुरन्दाहा, केसर्रा गांव में तथा बकरा नदी के जलस्तर में वृद्धि से मझुवा, तारण, मटियारी, रहड़िया, फरसाडांगी, सतबिटा, बलुआ, करहरा, चौकता, मछेला, शादीपुर, बंगलाकोल, भूना मजगांवा आदि गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम देख झूम उठे दर्शक
फारबिसगंज(अररिया) : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार की संध्या अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से स्थानीय तेरापंथ भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों एवं एसएसबी 24 वीं बटालियन के जवानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को देख दर्शक अभिभूत हो गये। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पदम पराग राय वेणु, एसएसबी 24 वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह, गोलछा चेरिटेबुल ट्रस्ट के ट्रस्टी मूलचंद गोलछा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीओ जीडी सिंह, एसडीपीओ विकास कुमार, डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंहा, कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी, एडीजे अररिया जेएन सिंह, आरएस सिंह, अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत एमपीएस के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ हुई। एमपीएस, शिशु भारती, श्री रानी सरस्वती मंदिर, माडर्न एकेडमी, शिशु शिक्षा सदन, चाणक्य एकेडमी, आईएचएचएस, एसएसबी के डाग स्क्वायड टीम, एसएसबी महिला फैमिली टीम द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत व सामूहिक नृत्य देख दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के उपरांत जज द्वारा लिये गये निर्णयानुसार एमपीएस को प्रथम, शिक्षा शिक्षा सदन को द्वितीय, आईएचएचएस तृतीय, शिशु विकास एकेडमी को चतुर्थ घोषित किया गया। वहीं भाग लेने वाले अन्य टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सुनीता जैन एवं फरहत सब्बीर ने किया। मंच संचालन युगल धारेवाल द्वारा किया गया। वहीं त्रिवेणी शर्मा, प्रदीप, गुलाब साह, संजय बबलू, पूनम पांड्या, मोहन जायसवाल आदि ने अहम भूमिका निभाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने किया प्रभावित
अररिया : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी 28वीं बटालियन के सेनानायक के. रंजीत मौजूद थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके उपरांत विजय पर्व एकांकी, लोक नृत्य की प्रस्तुति हुयी। डीपीएस की छात्रा सांभवी रिया के द्वारा कत्थक नृत्य पेश किया गया। जबकि स्कूली बच्चों ने मार्शल आर्ट, देश भक्ति गीत, कव्वाली से उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों में मुख्य रूप से अनामिका, सूफिया, हेरम, अक्षिता, चेतन आकर्ष, इशिका, मीरा भौम्बे, अदनान, मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएस निदेशक डा. रजी हैदर उजाला ने किया। जबकि मंच संचालन की भूमिका प्राचार्य नारायण कुमार कर्ण ने निभायी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अररिया बीईओ डा. बैजू झा, गर्ल्स उवि की प्र. अ. अनवरी खातुन, डा. नवल किशोर दास, रजी अहमद, श्याम कुमार झा, प्रणव कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।
गबन के आरोपी पूर्व हेड मास्टर गिरफ्तार
अररिया : कन्या प्राथमिक मध्य विद्यालय खरैया बस्ती के चारदीवारी निर्माण की राशि हड़पने के आरोपी पूर्व प्रधान शिक्षक अब्दुल मन्नान को नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक से आवश्यक पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत वर्ष के सितम्बर माह में स्कूल के चारदीवारी के निर्माण के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2.38 लाख की राशि आवंटित की गई थी। लेकिन प्रधान शिक्षक द्वारा पूर्ण राशि की निकासी करने के बाद भी निर्माण कार्य नही कराया। राशि वापसी के लिये विभाग ने कई बार शिक्षक को पत्र प्रेषित किया, लेकिन प्रधान शिक्षक ने इस पर कोई ध्यान नही दिया। अन्त में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अररिया ने नगर थाना कांड संख्या 314/11 दर्ज कराकर शिक्षक के विरूद्ध गबन का आरोप लगाया था।
डेहटी पैक्स घोटाला: तत्कालीन बीडीओ पर एक और प्राथमिकी
अररिया : डेहटी पैक्स घोटाला के मामले में अररिया के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेजउल्लाह के विरूद्ध नगर थाना में एक और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी वर्तमान प्रखड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने जिला पदाधिकारी के पत्रांक 1185 दिनांक 2 अगस्त के आलोक में दर्ज करवायी है।
ज्ञात हो कि बिहार सरकार के गृह विभाग के पत्रांक 6211 के आलोक में विशेष कार्य पदाधिकारी सह सरकार के उपसचिव अजय कुमार ने
अपने विभागीय पत्रांक 7752 से जिला पदाधिकारी को जिले के छह प्रखंड विकास पदाधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने आदेश दिया था।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी छह बीडीओ ने सुनियोजित साजिश के तहत इंदिरा आवास की राशि आपस में बंदर बांट करने की नियत से डेहटी पैक्स में राशि जमा करायी।
वहीं, सूत्रों की मानें तो शेष पांच बीडीओ के खिलाफ भी संबद्ध थानों में प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।
तरावीह की विशेष नमाज संपन्न
अररिया : रमजानुल मुबारक के मौके पर पढ़ी जाने वाली तरावीह की विशेष नमाज मंगलवार की रात संपन्न हुई आ। अररिया स्थित जामा मस्जिद, मदरसा इसलामिया अतीम खाना परिसर स्थित मस्जिद, आजाद एकेडमी मस्जिद, नूरी मस्जिद आदि में विभिन्न हुफफाजे कराम द्वारा तरावीह पढ़ाई गयी। इस बीस रिकात विशेष नमाज के माध्यम से कुरआन पाठ पढ़ा और सुना जाता है। इस नमाज को लेकर रोजेदारों में विशेष उत्साह रहता है। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना आफताब आलम मोजाहिरी ने बताया कि सभी मस्जिदों में सुरह तराविह की नमाज पूरे माह जारी रहेगी।
मांगों को ले एमआर यूनियन का धरना व प्रदर्शन
अररिया : बिहार स्टेट सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन की अररिया इकाई द्वारा बुधवार को टाउन हाल में विभिन्न मांगों को ले शहर के मुख्य सड़कों पर प्रदर्शन किया। इनकी मुख्य मांगों में फार्म ए के तहत वेतनधारी को नियुक्ति पत्र निर्गत करना, एसपीई एक्ट का उल्लंघन करने वालों को सजा देना, त्रिवर्षीय कमेटी का गठन करना, महिला कामगारो को छह माह का मातृत्व अवकाश देना, विदेशी कंपनी द्वारा भारतीय दवा कंपनी को खरीदना बंद करना व
आवश्यक दवाओं की सूची जारी करना आदि शामिल है। धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में गोविंद मुखर्जी, परवेज आलम, रंजीत कुमार, सुरजीत सरकार, अविनाश कुमार, पंकज कुमार, अजीत, आलोक, इम्तियाज आलम आदि उपस्थित थे।
ग्रामीणों इलाकों में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस
रानीगंज/बथनाहा/कुसियारगांव : 65 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी। ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
रानीगंज जाप्र के अनुसार प्रखंड परिसर में प्रखंड उपप्रमुख उमेश मिश्रा, साक्षरता कार्यालय बीडीओ ललन ऋषिदेव, रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार, एसबीआई प्रबंधक सनातन विश्नोई, थाना परिसर में आरक्षी निरीक्षक ललन पांडेय व थानाध्यक्ष अरूण सिंह, कलावती डिग्री कालेज में सचिव कैप्टन एसएन सिंह, वाईएनपी डिग्री कालेज प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार, लाल जी उच्च विद्यालय एवं कलावती कन्या विद्यालय सहित सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुख ने झंडा फहराया। भाजपा कार्यालय में विधायक परमानंद ऋषिदेव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, दो दर्जन से अधिक महादलित बस्तियों में भी बस्ती के ही बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
बथनाहा निसं के अनुसार एसएसबी 24 वीं बटालियन मुख्यालय परिसर में सेनानायक एकेसी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सिंचाई प्रमंडल कार्यालय में कार्यपालक अभियंता राज वल्लभ, थाना में रामदिनेश मंडल व डाकघर में यतीन्द्र नाथ झा ने झंडा फहराया।
आक्सफोर्ड स्कूल में संपन्न खेल प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों के बीच सेनानायक एकेसी सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं बथनाहा पंचायत के
कुसियारगांव संसू के अनुसार सदर अस्पताल में डीएस सह प्रभारी सिविल सर्जन डा. हुस्नआरा बहाज ने झंडा फहराया।
कुर्साकाटा निप्र के अनुसार कुआड़ी उच्च विद्यालय में मो. हक, कुआड़ी ओपी में अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, एसएसबी 24 वीं एवं 28 वीं बटालियन बीओपी कैंप में कैंप कमांडर, शिक्षण संस्थान व पैक्स, बैंक, नेहरू युवा क्लब में झंडोत्तोलन किया गया।
अन्ना के समर्थन में भाजपा जदयू का प्रदर्शन
अररिया : भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्ना हजारे के आन्दोलन के समर्थन में बुधवार को अररिया के भाजपा व जदयु कार्यकत्र्ताओं ने विशाल प्रदर्शन किया। कार्यकत्र्ताओं ने चांदनी चौक पर इकट्ठा होकर रैली का रूप धारण कर शहर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते हुये सुभाष चौक पर पहुंचे। जहा कार्यकत्र्ताओं ने सुभाष जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अन्ना के समर्थन में गगन भेदी नारे लगाये। प्रदर्शन के दौरान कार्यकत्र्ताओं ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा और उसे भ्रष्टाचार की जननी बताया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, जदयु अध्यक्ष नौशाद आलम, विधायक आनन्दी प्रसाद यादव, परमानन्द ऋषिदेव, देवयन्ती यादव, सुरेन्द्र झा, नीलिमा साह, सुचित्रा सिन्हा, कैलू सिंह, संजय मिश्रा, बटेश नाथ झा, विजय जैन, भाष्कर ठाकुर, रीतेश राय, अविनाश कुमार सिंह, रेशम लाल पासवान, जियाउल्लाह, प्रो उपेन्द्र विश्वास, संजय अकेला ,अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप पासवान, सुनिल कुमार राय, सविता सिंह, पुनम राम, रेखा पासवान, कैसर अली समेत दर्जनों भाजपा व जदयु कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
निश्शुल्क जांच शिविर
अररिया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल व मोहिनी देवी रूंगटा हास्पीटल के संयुक्त प्रयास से अस्पताल परिसर में निश्शुल्क ब्लड प्रेशर जांच, ब्लड शुगर जांच तथा दंत चिकित्सा की व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर ट्रस्ट के संचालक संजय प्रधान आदि उपस्थित थे।
एमएमएस मामले का आरोपी पुलिस रिमांड पर
फारबिसगंज (अररिया) : युवती का अश्लील एमएमएस बनाकर ब्लैक मेलिंग करने के मामले में जेले में बंद मो. आविद उर्फ गुड्डू को बुधवार को फारबिसगंज थाना पुलिस ने 24 घंटे के रिमांड पर लिया है। पुलिस युवक से गहन पूछताछ करेगी। फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने गुड्डू को रिमांड पर लेने की पुष्टि की है। मालूम हो कि बीते दिनों पीड़ित युवती के पिता ने थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी जिसमें मो. गुड्डू पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर युवती का इंडिका गाड़ी में जबरन अश्लील वीडियो फिल्म बनाने की बात कही थी। जिसके बाद मुख्य आरोपी युवक ने पुलिसिया दवाब में अररिया व्यवहार न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया था।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
भरगामा (अररिया) : भ्रष्टाचार के विरोध में गांधीवादी अन्ना हजारे द्वारा छेड़े गये आंदोलन के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को धरना दिया। महर्षि मेंहीं चौक भरगामा, चरैया हाट, खजुरी, महथावा समेत प्रखंड मुख्यालय भरगामा में कार्यकर्ताओं ने धरना दिया तथा कांग्रेस सरकार के नीतियों के प्रति विरोध जताया।
महर्षि मेंहीं चौक पर पार्टी कार्यकर्ता राजेश चन्द्र झा के नेतृत्व में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं चरैया हाट पर किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कुंदन चौधरी, व्यवसायिक बाजार खजुरी में पूर्व भाजपा प्र. अ. संतोष खुराना, महथावा बाजार में डेलीगेट भरगामा रघुनंदन साह तथा प्रखंड मुख्यालय में पूर्व भा.प्र.अ. सुधीर भगत के नेतृत्व में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। भाजपा के मंडल प्रवक्ता चन्द्रानंद झा चाणक्य एवं प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने अन्ना हजारे के लोकपाल बिल को जायज ठहराया। इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में राजेन्द्र मिश्र, सरिता भारती, महानंद दास, राजकुमार गुप्ता, प्रमोद सिंह, पंकज झा, हरदेव यादव, निरंजन, धर्मेन्द्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
मारपीट की अलग अलग घटना में आठ जख्मी
कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में पांच महिला सहित आठ लोग जख्मी हो गये जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के आजम नगर में भूमि विवाद को लेकर बीबी अजमेरूण खातुन को पड़ोसी ने धारदार हथियार से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उसके पति की भी पिटाई कर दी गयी।
दूसरी घटना बैरगाछी ओपी क्षेत्र के पोखरिया गांव में हुई जहां गजाला प्रवीण जख्मी है। जबकि नगर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी निवासी बीबी खोदेजा, जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव की मो. साबिर, बीबी जेहरा तनवीर भी पिटाई से जख्मी है।
अन्ना के समर्थन में जेल में बंद जदयू नेता भी शुरू किया अनशन
अररिया : मजबूत जन लोकपाल बिल की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अन्ना हजारे के समर्थन में अररिया मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव संजय राय भी 16 अगस्त से आमरण अनशन पर हैं। संजय राय के अनशन की पुष्टि काराधीक्षक रंजन चौहान ने भी की है। संजय राय ने काराधीक्षक के माध्यम से डीएम को एक आवेदन भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं अन्ना हजारे के मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग के समर्थन में हूं। उन्होंने कहा है कि आम लोगों को भी अन्ना के साथ आना चाहिए। संजय राय फारबिसगंज के प्रसिद्ध उद्योगपति अरुण गोलछा के हत्याकांड में जेल में बंद हैं। अनशन के संबंध में कराधीक्षक श्री चौहान ने कहा है कि 38 वर्षीय संजय राय दो दिनों से अनशन पर हैं, पर वे गुरुवार को अनशन तोड़ेंगे।
अन्ना के समर्थन में ग्रामीणों ने भी दिया धरना
बथनाहा (अररिया) : जन लोकपाल बिल के समर्थन में अन्ना हजारे के टीम के द्वारा जारी राष्ट्रव्यापी जनान्दोलन तथा केन्द्र सरकार के दमनकारी नीतियों के विरोध में बथनाहा के ग्रामीणों के द्वारा नैतिक समर्थन देते हुए धरना, प्रदर्शन व नुक्कड़ सभा का चरणबद्ध कार्यक्रम आरंभ कर दिया गया है।
प्रा. वि. कोसी शिविर बथनाह के परिसर के निकट मंगलवार के दिन भारी वर्षा के बावजूद एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षत राजेन्द्र ठाकुर जेपी आदोलनकारी ने किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह यादव, पंकज कुमार मंडल, अरुण कुमार मंडल आदि के द्वारा अपना-अपना विचार व्यक्त किया गया। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का संचालन राकेश रंजन (बंटी) संयोजक के द्वारा किया जा रहा है। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार के दमनकारी नीतियों की भर्त्सना करते जनलोक पाल बिल को पारित किये जाने तक संघर्ष जारी रहने का संकल्प व्यक्त किया।
न्याय मित्रों ने दिया एक दिवसीय धरना
अररिया : लंबित मानदेय सहित तीन मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के न्यायमित्रों ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम के नाम डीएम को सौंपा गया। जिसमें ग्राम कचहरी न्यायमित्र की सेवा स्थायी करने, मानदेय में बढ़ोत्तरी करने तथा लंबित मानदेय की भुगतान की मांग शामिल है। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास जरूर कर रही है, पर पंचायती राज व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली ग्राम कचहरी में नियुक्त न्यायमित्र पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। न्याय मित्रों ने कहा कि आज हमलोगों की हालत बंधुआ मजदूर से भी बदतर हो चुकी है। धरना पर बैठे न्यायमित्रों ने कहा कि ग्राम कचहरी में न्यायमित्रों की बहाली के बाद बड़े न्यायालयों में मुकदमों संख्या काफी घट गयी है। घटना में 20 अगस्त को पटना में होने वाले राच्य स्तरीय घटना को सफल बनाने की अपील भी की गयी। घरना पर बैठने वालों में मुख्य रूप से कृष्ण कांत झा, चन्द्र किशोर पासवान, कुमोद कुमार झा, योगेन्द्र प्र. मंडल, कुमारी वीणा, पूनम कुमारी, कलानंद राम, कृपानंद मंडल, प्रदीप कुमार, सुरेश राम, गयानंद यादव, किशोर कुमार सहित कई शामिल थे।
लगातार बारिश से शहर हुआ पानी-पानी
अररिया : पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण शहर का चप्पा-चप्पा पानी-पानी हो गया है। जिस सड़क पर से लोग गुजर रहे हैं वहां पानी व कीचड़ का साम्राज्य स्थापित हो चुका है। सिर्फ यही नहीं जो सड़कें या सोलिंग सड़क बनी थीं नप प्रशासन ने निर्माण कराने के नाम पर तोड़वा दी है। जिससे उक्त सड़क से गुजरने वाले महिला व बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। एडीबी चौक पर गर्ल्स गेस्ट हाउस से सटे मस्जिद जाने वाली सड़क व पंजाब नेशनल बैंक के बगल वाली ईट सोलिंग सड़क को उखाड़ दिया गया है। दोनों सड़क कीचड़मय हो गया है। इसके अतिरिक्त पूरा समाहरणालय परिसर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। शहर के काली मंदिर चौक से खरैय्या बस्ती वाली सड़क, ओमनगर के नहर किनारे, मार्केटिंग यार्ड के पीछे वाली सभी सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है।
अन्ना के समर्थन में न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
अररिया : केन्द्र की यूपीए सरकार की तानाशाही के विरोध व प्रभावी जन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुवार को जिले के शिक्षण संस्थानों को बंद करायेगी।
परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने बुधवार को शिवपुरी में आयोजित एक बैठक के बाद एक बयान में बताया कि परिषद राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को सभी कालेज, स्कूल व कोचिंग आदि को बंद करायेगी। उन्होंने कहा कि अभाविप भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को अंतिम परिणति तक ले जाने के लिए कृत संकल्प है। वहीं, परिषद के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह एवं नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी ने बताया कि कालेज व स्कूल को बंद कराकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान को तेज किया जायेगा। मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, प्रो. शैलेन्द्र झा, सुकांत आदर्श, जय कुमार आदि मौजूद थे।
सड़क पर जमा कीचड़ से हो रही दुर्घटनाएं
अररिया : जिला प्रशासन की नाक के नीचे अररिया एसडीओ आवास के निकट सड़क पर कीचड़ जमा होने के कारण आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। चांदनी चौक से बस स्टैंड वाली मुख्य सड़क का गत दिनों एक एजेंसी के द्वारा निर्माण करवाया गया है। परंतु एसडीओ व एसडीपीओ आवास के बीच उक्त स्थल पर सड़क नहीं बनाया गया है। बल्कि वहां सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। जिस कारण वहां कीचड़ हो गया है। बुधवार को उक्त कीचड़ वाले स्थल पर दो अलग-अलग रिक्शा पलट गये। रिक्शे पर सवार महिलाएं व बच्चे नीचे गिर गये और कीचड़ में सन गये। इसके बावजूद प्रशासन सड़क निर्माण करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है।
Tuesday, August 16, 2011
जश्ने आजादी, सेव बुंदिया व कमीशन
अररिया : स्वतंत्रता दिवस का उत्सव, लोगों की भागीदारी और ..की दुकान का सेव-बुंदिया। जश्ने आजादी का यह पहलू खास दिखा। इस अवसर पर सरकारी कार्यालयों में जहां कंटींजेंसी मद से व्यय किया गया, वहीं कई अन्य दफ्तरों में चंदा उगाही या आपसी सहयोग कर जश्न में होने वाले व्यय का वहन किया गया।
सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार की मानें तो अनुमंडल व जिला कार्यालयों में राष्ट्रीय पर्व पर होने वाले व्यय आकस्मिक मद से किये गये।
वहीं, इस प्रकरण का दूसरा पहलू हाइवे पर दिख। बैरगाछी के पास कुछ जवान पंद्रह अगस्त के आयोजन के लिए चंदा उगाहते नजर आये। वहीं, सरकार ने इस बार दलित बस्तियों में झंडोत्तोलन के लिए पांच पांच सौ रुपयों की राशि दी। स्कूलों में भी आजादी की जश्न में मिठाईयां बंटी। यह बात अलग है कि कुछ भ्रष्ट लोगों ने इस मौके पर बंटने वाली मिठाई तथा आयोजनों में लगने वाले टेंट व टेबल कुर्सियों के भुगतान को भी कमीशन खाने का माध्यम बना लिया।
एक अनुमान के अनुसार इस बार गांव व शहर मिला कर तीन सौ क्विंटल से अधिक बुंदिया, जलेबी व अन्य मिठाईयां बंटी। एक सरकारी दफ्तर में बेहद स्वादिष्ट पैकेट था। पूछने पर आयोजकों ने बताया कि इसके लिए उन्होंने 'अपनी' व्यवस्था की है। आखिर आजादी के जश्न का जो सवाल है। जबकि कई कार्यालयों में बजट कुछ और व्यय कुछ और का चक्कर रहा। राष्ट्रीय पर्व में भी कमीशन खोरी।
वहीं, दलित बस्तियों में बच्चों के बीच टाफियां बंटती दिखी।
बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम लागू
अररिया : बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम 15 अगस्त से अररिया जिले में भी लागू हो गया। जिला प्रशासन ने इसकी औपचारिकता पूरी करने के लिए स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आरटीएस एक्ट के गजट की प्रति का लोकार्पण किया। आरटीएस एक्ट के तहत सेवा लेने वालों की रफ्तार पहले दिन धीमी रही। मंगलवार को जिले के सभी कार्यालयों में आरटीएस का काउंटर अलग से खोला गया। साथ ही आवेदन प्राप्ति काउंटर पर आवेदकों की सुविधा के लिए बैनर लगाये गये हैं। मंगलवार तक जहां अररिया नगर परिषद, रानीगंज, सिकटी प्रखंड में आवेदन क खाता भी नहीं खुला। जबकि अररिया प्रखंड कार्यालय में 2 आवेदन दिये गये। जिसमें एक निवास प्रमाण पत्र का तथा एक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापेंशन योजना के तहत प्रपत्र जमा किया गया, लेकिन कतिपय कारणों से पेंशन का आवेदन अस्वीकार कर दिया गया। जोकीहाट प्रखंड कार्यालय में निवासी प्रमाण पत्र क दो तथा जाति प्रमाण के लिए एक आवेदन जमा हुआ है। जिला परिवहन कार्यालय में कुल सात आवेदन जमा किये गये हैं। जिसमें एक डीएम तथा एक लर्निग का आवेदन अस्वीकार कर दिया गया व शेष पांच लर्निग का आवेदकों को प्राप्ति रशीद दी गयी। अररिया अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक क्रिमिलियर, 2 जाति प्रमाण पत्र तथा तीन निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पड़े है।
प्रभात फेरी में चिल्ड्रेन च्वाईस व मवि बाजार ने लहराया परचम
अररिया : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को स्कूली बच्चों ने आकर्षक प्रभात फेरी निकाली गयी। सभी स्कूलों के बच्चे चांदनी चौक पर एकत्र हुए। प्रभात फेरी के लिए गठित कमिटी के प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी वीके सिंह, डा. एनके दास, सुदन सहाय व एलपी नायक ने पुरस्कार के लिए स्कूलों का चयन किया। प्रभात फेरी में चिल्ड्रेन च्वाईस व आदर्श मवि बाजार ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मिडलैंड स्कूल व आदर्श विद्या मंदिर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा गर्ल्स आइडियल एकेडमी व बालिका उवि अररिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूलों में इन्सान स्कूल, आदर्श मवि ककुड़वा, ठाकुरबाड़ी गुरूकुल अच्छे बैंड प्रस्तुति के लिए भी पुरस्कृत किया गया। सभी जीतने वालों को 15 अगस्त के मुख्य समारोह स्थल पर डीएम शशि भूषण कुमार ने शील्ड प्रदान किया। प्रभात फेरी में कुल 31 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें मार्डन पब्लिक स्कूल, शिशु सदन, सरस्वती शिशु मंदिर, ब्राईट रेसिडेन्टल, सनशाईन बोर्डिग, उच्च विद्यालय, आजाद एकेडमी आइडियल एकेडमी, प्रावि खरैया बस्ती, कमवि खरैया बस्ती, सिटीजन पब्लिक, ग्लोबल पब्लिक, किड्स केयर सहित कई स्कूल शामिल थे। जबकि जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद कुछ नामी-गिरामी प्राईवेट स्कूल की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके पिर भी प्रभात फेरी नहीं निकाला गया।
अररिया में बनते हैं बेनामी इंदिरा आवास!
अररिया : बेनामी जमीन तो शायद आपने सुनी होगी, लेकिन बेनामी इंदिरा आवास ..? चौंक गये न! अगर किसी वित्तीय संस्थान में इंदिरा आवास का खाता खुला हो, लेकिन उसका उठाव करने वाला कोई सामने नहीं आये तो उसे आप क्या कहेंगे? अररिया के प्रधान डाकघर में ऐसा ही है।
जानकारों की अगर मानें तो यह सब प्रभुत्वशाली बिचौलियों, भ्रष्ट अधिकारी व नेता गठजोड़ की करामात है। अपने लोगों के नाम पर गलत खाते खुलवा लो और उस पैसे का वक्त पर इस्तेमाल करो।
वर्ष 2004 व उसके बाद से अररिया में बाढ़ व चक्रवाती तूफान बड़े पैमाने पर आते रहे हैं। जाहिर है कि आपदा पीड़ित लोगों को इंदिरा आवास देने के लिए पैसा भी उसी स्तर पर आता रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2004 व उसके बाद आपदा इंदिरा आवास मद में सरकार ने पचास करोड़ से अधिक की राशि भेजी। लेकिन रसूख वालों ने इन पैसों की बड़े पैमाने पर लूट मचायी। जाहिर है कि गरीबों के आवास नहीं बन पाये। इतना ही नहीं, फर्जी तरीके से उठाये गये आवासों के अभिलेख भी नष्ट कर दिये गये।
जानकारों की मानें तो जोकीहाट प्रखंड में 2005-06 के दौरान 22 हजार अभिलेख प्रखंड कार्यालय के निकट के एक तालाब में फेंक दिये गये, ताकि कभी अगर मामले की जांच भी हो तो कोई सुराग नहीं मिले। कुसांकाटा प्रखंड में भी पुराने अभिलेखों का संधारण नहीं होने की बात बतायी जाती है। अररिया प्रखंड में इंदिरा आवास के घोटालेबाजों ने अभिलेख व संबंधित रजिस्टर में ही आग लगा दी। मामले की जांच डीआईजी स्तर से की गयी तथा दो कर्मचारियों को निलंबित भी किया गया।
अररिया के मुख्य डाकघर सहित जिले के कई अन्य डाकघरों में लाभुकों को इंदिरा आवास योजना का लाभ देने के लिए खाते खुलवाये गये। जानकारों के मुताबिक इन खातों में ढेर सारे 'बेनामी' थे। हालांकि बिचौलियों,भ्रष्ट अधिकारी तथा नेता की मिली भगत के कारण इनमें से बड़ी संख्या में खातों से राशि की निकासी कर ली गयी है। लेकिन अररिया एमडीजी में अभी भी दर्जनों खाते ऐसे हैं, जिनमें इंदिरा आवास की राशि यूं ही पड़ी हुई है। इस बात की पुष्टि डाकपाल संजय कुमार वर्मा ने भी की।
सूत्रों की मानें तो भुगतान में डाक अधिकारियों द्वारा बरती गयी कड़ाई के बाद विगत एक डेढ़ साल से इस पैसे की निकासी करने कोई नहीं आया है। क्या ये बेनामी खाते हैं? अगर नहीं तो पैसों की निकासी करने कोई क्यों नहीं आ रहा? अगर हां, तो किस नेता की पहल पर ये खाते खुले थे?
उल्लेखनीय है कि अररिया आरएस स्थित डाकघर में इंदिरा
आवास का खाता खुलवाने से लेकर उसके भुगतान में व्यापक कमीशनखोरी की बात सामने आने पर प्रशासन ने वहां छापा मारा था। इस संबंध में पूरी कानूनी कार्रवाई लंबित है। वहीं, डाक विभाग ने भी इस मामले में टीम का गठन कर जांच शुरू कर दी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)