Saturday, August 20, 2011

विधिक जागरूकता शिविर में महिला एवं बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा


अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार शनिवार को स्थानीय अदालत परिसर स्थित विधिक सहायता सह सुलह केन्द्र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायाधीश राधेश्याम सिंह ने की।
संपन्न हुये इस विधिक जागरूकता शिविर में महिला एवं बच्चों की देखभाल एवं उनकी सुरक्षा तथा लावारिश बच्चों के पुनर्वास में समाज कल्याण विभाग एवं एनजीओ की सहभागिता पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यक्रम में वक्ताओं ने वर्तमान समय में गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों की वस्तु स्थिति की चर्चा की तथा सरकार की ओर से उपलब्ध सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं व उसकी देखभाल व सुरक्षा के प्रति प्रेरित किया। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से लावारिश बच्चों के पुर्नवास को लेकर उपलब्ध व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में सब जज प्रथम हसीमुद्दीन अंसारी ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार सिंह, वायुनन्दन लाल, जितेन्द्र नाथ सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र मुंसिफ, एनके त्रिपाठी, सब जज चतुर्थ, किशोरी लाल एसडी जेएम तथा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार समेत प्रकाश, मो. अकरम हुसैन, सुधा कुमारी, वीणा झा, प्रभा कुमारी, विनित प्रकाश आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment