Tuesday, August 16, 2011

प्रभात फेरी में चिल्ड्रेन च्वाईस व मवि बाजार ने लहराया परचम



अररिया : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को स्कूली बच्चों ने आकर्षक प्रभात फेरी निकाली गयी। सभी स्कूलों के बच्चे चांदनी चौक पर एकत्र हुए। प्रभात फेरी के लिए गठित कमिटी के प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी वीके सिंह, डा. एनके दास, सुदन सहाय व एलपी नायक ने पुरस्कार के लिए स्कूलों का चयन किया। प्रभात फेरी में चिल्ड्रेन च्वाईस व आदर्श मवि बाजार ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि मिडलैंड स्कूल व आदर्श विद्या मंदिर संयुक्त रूप से द्वितीय तथा ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी व बालिका उवि अररिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूलों में इन्सान स्कूल, आदर्श मवि ककुड़वा, ठाकुरबाड़ी गुरूकुल अच्छे बैंड प्रस्तुति के लिए भी पुरस्कृत किया गया। सभी जीतने वालों को 15 अगस्त के मुख्य समारोह स्थल पर डीएम शशि भूषण कुमार ने शील्ड प्रदान किया। प्रभात फेरी में कुल 31 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें मार्डन पब्लिक स्कूल, शिशु सदन, सरस्वती शिशु मंदिर, ब्राईट रेसिडेन्टल, सनशाईन बोर्डिग, उच्च विद्यालय, आजाद एकेडमी आइडियल एकेडमी, प्रावि खरैया बस्ती, कमवि खरैया बस्ती, सिटीजन पब्लिक, ग्लोबल पब्लिक, किड्स केयर सहित कई स्कूल शामिल थे। जबकि जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद कुछ नामी-गिरामी प्राईवेट स्कूल की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके पिर भी प्रभात फेरी नहीं निकाला गया।

0 comments:

Post a Comment