Sunday, August 14, 2011

शहीदों की प्रतिमाओं पर हुआ माल्यार्पण


फारबिसगंज(अररिया) : स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व रविवार को अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में शहर में स्थापित शहीदों व देशभक्तों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित नेता, शिक्षक, स्कूली बच्चे एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी। माल्यार्पण स्थलों पर देश भक्ति के गीत गाये गये तथा शहीदों के जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर एसडीओ जीडी सिंह ने बच्चों तथा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी से काम कर देश का नाम रोशन करें और बच्चे ऊंची मुकाम तक पहुंचें।
माल्यार्पण कार्यक्रम सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ जिसके बाद सुल्तान पोखर के समीप महाराणा प्रताप, अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर, धर्मशाला चौक पर डा. राजेन्द्र प्रसाद तथा स्टेशन के समीप पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
इस दौरान एमपीएस, ली अकादमी, सरस्वती विद्या मंदिर, चाणक्य एकेडमी, सीवी रमण एकेडमी, बाल मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, आलोक भारती के बच्चे कतारवद्ध मौजूद थे। कार्यक्रम में एसडीपीओ विकास कुमार, बीडीओ किशोर कुमार, डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, सीओ शिवशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुबोध ठाकुर, उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, अनिल सिन्हा, रीता गुप्ता, मोती खान, अरविंद यादव, पवन मिश्रा, रमेश सिंह, मनोज जायसवाल, संजय कुमार, रामकुमार भगत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment