Wednesday, August 17, 2011

सांस्कृतिक कार्यक्रम देख झूम उठे दर्शक


फारबिसगंज(अररिया) : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार की संध्या अनुमंडल प्रशासन के सौजन्य से स्थानीय तेरापंथ भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों एवं एसएसबी 24 वीं बटालियन के जवानों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को देख दर्शक अभिभूत हो गये। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक पदम पराग राय वेणु, एसएसबी 24 वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह, गोलछा चेरिटेबुल ट्रस्ट के ट्रस्टी मूलचंद गोलछा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीओ जीडी सिंह, एसडीपीओ विकास कुमार, डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंहा, कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी, एडीजे अररिया जेएन सिंह, आरएस सिंह, अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत एमपीएस के बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ हुई। एमपीएस, शिशु भारती, श्री रानी सरस्वती मंदिर, माडर्न एकेडमी, शिशु शिक्षा सदन, चाणक्य एकेडमी, आईएचएचएस, एसएसबी के डाग स्क्वायड टीम, एसएसबी महिला फैमिली टीम द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत व सामूहिक नृत्य देख दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम के उपरांत जज द्वारा लिये गये निर्णयानुसार एमपीएस को प्रथम, शिक्षा शिक्षा सदन को द्वितीय, आईएचएचएस तृतीय, शिशु विकास एकेडमी को चतुर्थ घोषित किया गया। वहीं भाग लेने वाले अन्य टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सुनीता जैन एवं फरहत सब्बीर ने किया। मंच संचालन युगल धारेवाल द्वारा किया गया। वहीं त्रिवेणी शर्मा, प्रदीप, गुलाब साह, संजय बबलू, पूनम पांड्या, मोहन जायसवाल आदि ने अहम भूमिका निभाई।

0 comments:

Post a Comment