Friday, August 19, 2011

युवाओं ने अन्ना के समर्थन में किया पैदल मार्च


अररिया : सिविल सोसायटी ड्राफ्ट कमिटी द्वारा तैयार मजबूत जनलोकपाल बिल मसौदा को पारित कराने की मांग पर अड़े गांधीवादी नेता किशन बाबू राव हजारे उर्फ अन्ना हजारे के समर्थन में जिले के कौने-कौने से आवाजें उठनी शुरू हो गयी हैं। भाजपा, जदयू, भाकपा जैसी राजनीतिक पार्टियों के अलावा जिले के युवाओं की टोली भी अन्ना हम तुम्हारे साथ हैं की बोली लगाते हुये सड़कों पर उतर आयी हैं।
गुरुवार को शहर के युवाओं की टोली, बैनर, पोस्टर व तिरंगा झंडे के साथ महादेव चौक से निकलकर पूरे शहर में पैदल मार्च किया। प्रदर्शनकारी महादेव चौक से आश्रम चौक, काली मंदिर चौक, चांदनी चौक, एडीबी चौक होते हुए बस पड़ाव स्थित भीमराव अम्बेदकर प्रतिमा को माला पहनाकर अपने मार्च का समापन किया। पैदल मार्च का नेतृत्व युवा नेता जगदीश झा गुड्डू ने किया। पैदल मार्च के बाद बस पड़ाव में एक महती सभा भी आयोजित की गयी। सभा को संबोधित करते हुए गुड्डू झा ने कहा कि सिविल सोसायटी द्वारा तैयार मसौदे को सांसदों को पारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्ना के समर्थन में अगला आंदोलन के रूप में वे लोग हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे। पैदल मार्च में राजेश गुप्ता, विनय यादव, पंकज यादव, आशुतोष कुमार, मनोज चौधरी, साहेब मिश्रा, निरंजन, सुधीर, रूपेश भगत, मुकेश, डब्बू ठाकुर, रूपेश, सुनील मंडल सहित दर्जनों युवा शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment