Tuesday, August 16, 2011

कस्तूरबा विद्यालय में मीनू के अनुसार न खाना मिलता है न पोशाक

अररिया : बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की हालत जिले में काफी खस्ताहाल है। स्कूली छात्राओं द्वारा मीनू के अनुसार भोजन मांगने पर विद्यालय प्रधान द्वारा मारपीट करने, कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका से सरकारी स्कूल में कक्षा लेने का मामला सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं जिला प्रशासन के नाक के नीचे संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जयप्रकाश नगर के छात्राओं को आज तक पोशाक नहीं दिया गया है और न हीं छात्रवृति की राशि दी गयी। इन सब मामलों का खुलासा तब हुआ जब गुरुवार को कुछ जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के लोग स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण में जिप सदस्य प्रयाग पासवान, पिछड़ा समाज सुधारक संस्थान के संस्थापक साहेब लाल सिंह, महादलित संघ के जिला उपाध्यक्ष विष्णुदेव ऋषिदेव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक ऋषिदेव, प्रदीप ऋषिदेव, पंकज ऋषिदेव, परमानंद ऋषिदेव सहित कई लोग शामिल थे। बच्चियों ने बताया कि मीनू के अनुसार खाना व नाश्ता नहीं दिया जाता है और न हीं आज तक पोषाक दी गयी। छात्रवृत्ति के सवाल पर एच एम ने बताया कि यूनियन बैंक शून्य बैलेंस पर खाता नहीं खोल रहा है। इधर अररिया बीईओ डा. बैजू झा ने इन सब बातों से अनभिज्ञता जारी करते हुए लगातार निरीक्षण करने की बात कही। डा. झा ने कहा कि पूरे मामले की जांच करायी जायेगी।

0 comments:

Post a Comment