Wednesday, August 17, 2011

अन्ना के समर्थन में न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता


अररिया : केन्द्र की यूपीए सरकार की तानाशाही के विरोध व प्रभावी जन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गुरुवार को जिले के शिक्षण संस्थानों को बंद करायेगी।
परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने बुधवार को शिवपुरी में आयोजित एक बैठक के बाद एक बयान में बताया कि परिषद राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत गुरुवार को सभी कालेज, स्कूल व कोचिंग आदि को बंद करायेगी। उन्होंने कहा कि अभाविप भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को अंतिम परिणति तक ले जाने के लिए कृत संकल्प है। वहीं, परिषद के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह एवं नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी ने बताया कि कालेज व स्कूल को बंद कराकर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान को तेज किया जायेगा। मौके पर नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, प्रो. शैलेन्द्र झा, सुकांत आदर्श, जय कुमार आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment