Wednesday, August 17, 2011

न्याय मित्रों ने दिया एक दिवसीय धरना

अररिया : लंबित मानदेय सहित तीन मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के न्यायमित्रों ने बुधवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना के उपरांत एक शिष्टमंडल ने तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम के नाम डीएम को सौंपा गया। जिसमें ग्राम कचहरी न्यायमित्र की सेवा स्थायी करने, मानदेय में बढ़ोत्तरी करने तथा लंबित मानदेय की भुगतान की मांग शामिल है। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार न्याय के साथ विकास जरूर कर रही है, पर पंचायती राज व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली ग्राम कचहरी में नियुक्त न्यायमित्र पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। न्याय मित्रों ने कहा कि आज हमलोगों की हालत बंधुआ मजदूर से भी बदतर हो चुकी है। धरना पर बैठे न्यायमित्रों ने कहा कि ग्राम कचहरी में न्यायमित्रों की बहाली के बाद बड़े न्यायालयों में मुकदमों संख्या काफी घट गयी है। घटना में 20 अगस्त को पटना में होने वाले राच्य स्तरीय घटना को सफल बनाने की अपील भी की गयी। घरना पर बैठने वालों में मुख्य रूप से कृष्ण कांत झा, चन्द्र किशोर पासवान, कुमोद कुमार झा, योगेन्द्र प्र. मंडल, कुमारी वीणा, पूनम कुमारी, कलानंद राम, कृपानंद मंडल, प्रदीप कुमार, सुरेश राम, गयानंद यादव, किशोर कुमार सहित कई शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment