Sunday, November 7, 2010

नशेड़ी गेटमेन की जगह काम कर रहा बेटा धराया

अररिया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार-जोगबनी रेलखंड के फारबिसगंज सुभाष चौक स्थित रेलवे गुमटी के गेटमेन को नशे की हालत में स्थानीय एसडीओ ने गुरुवार की देर संध्या पकड़ लिया। गेटमेन सुरेन्द्र पांडेय के पुत्र राजीव कुमार पांडेय को भी रेल का काम करते पकड़ा गया। मामले की सूचना फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह के द्वारा रेलवे के अधिकारियों को तत्काल दी गयी। जिसके बाद स्थानीय रेल पुलिस द्वारा गेटमेन तथा उसके पुत्र को अपने कब्जे में लेकर फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में मेडिकल कराने हेतु ले जाया गया। जहां रेलवे चिकित्सक के द्वारा दूसरे दिन गेटमेट की जांच करायी गयी। चिकित्सक के द्वारा किलन चीट दे दी गयी। जबकि अधिकारियों के समक्ष शराब पीने की बात स्वीकार की गयी। फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक वी. पी यादव ने चिकित्सीय रिपोर्ट की बात बताते हुए कहा कि गेटमेन सुेरन्द्र पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। जबकि पूरे मामले की जांच के लिए कटिहार के वरीय रेल अधिकारियों की टीम गठित की गयी है। गेटमेन ने एसडीओ सहित आरपीएफ प्रभारी वीसी राकेश तथा एसईपीके अश्रि्वनी कुमार के समक्ष अपनी स्वीकारोक्ति में कहा है कि तबीयत खराब रहने के कारण रेलवे के अधिकारियों के आदेश पर वे डयूटी के समय शराब पीते हैं तथा अपने बेटे को रेल गुमटी का काम करने के लिए साथ में रखते हैं। कहा कि अश्रि्वनी कुमार सहित सभी रेल अधिकारियों को मेरा सेहत खराब रहने और बेटे से सहयोग लेने की जानकारी है। इधर एसएस श्री यादव ने ऐसे किसी लिखित आदेश की जानकारी उन्हें नहीं है। मालूम हो कि इससे एक दिन पूर्व भी गेटमेट शराब के नशे की हालत में एसडीओ ने पकड़ा था।

0 comments:

Post a Comment