Tuesday, November 9, 2010

सड़क दुर्घटना में पोलियो कर्मी की मौत

अररिया। सोमवार की सुबह पोलियो कार्य से जा रहे एक पोलियो कर्मी की दर्दनाक मौत रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर डूमरिया गांव के निकट बस द्वारा कुचल दिए जाने के कारण हो गयी। शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद बस फरार हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार नरपतगंज प्रखंड के पलासी डुमरिया निवासी पोलियो कर्मी अजीत मंडल (22 वर्ष) निर्धारित स्थल फारबिसगंज कालेज अपनी साइकिल से जा रहा था। इसी बीच फारबिसगंज से रानीगंज की ओर जा रही एक तेज गति बस ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। अजीत डुमरिया के सुरेन्द्र मंडल के इकलौता पुत्र बताया गया है। उसके पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं तथा अजीत पढ़ाई के साथ पोलियो ड्राप पिलाने का भी काम करते थे। इकलौते बेटे की आकस्मिक मौत से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। मृतक के साथी भवेश ने पुलिस को बताया कि वह सड़क पर बांयी ओर से जा रहा था कि बस पीछे से ठोकर मारकर फरार हो गयी। पुलिस ठोकर मारने वाले यात्री बस को तलाश रही है।

0 comments:

Post a Comment