Thursday, November 11, 2010

किसानों को पंचायत में दी जाएगी कृषि की जानकारी

भरगामा (अररिया),जासं: मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत प्रखंड के बाद अब पंचायत के किसानों को भी पारंपरिक खेती आदि विभिन्न विषयों को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह बातें योजना के मद आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बीच बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी भरगामा आशुतोष कुमार ने कही।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत में यह प्रशिक्षण किसानों को दिया जाना है। प्रशिक्षण लेने वाले किसानों की कम से कम संख्या 25 होगी। वहीं प्रशिक्षक की संख्या 2 तथा 1 संचालक होंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम आगामी 27 नवंबर से आरंभ किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से बीज विस्तार योजना, बेहतर कृषि प्रणाली तथा कृषि यांत्रिकी व उपकरण आदि के संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। प्र. कृषि पदाधिकारी भरगामा ने इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए अपेक्षित सहयोग की अपील भी क्षेत्र के किसानों से की।

0 comments:

Post a Comment