Tuesday, November 9, 2010

विषाक्त भोजन खाने से एक दर्जन से अधिक बीमार

अररिया। बीते रविवार की रात्रि फारबिसगंज नगर में आयोजित एक भोज में शामिल एक दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाजनिंग के शिकार हो गये। जिसमें तीन लोगों को सोमवार को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज जारी है। रेफरल अस्पताल टिंकू सिंह, प्रमोद कुमार कस्टम आफिस चौक निवासी तथा सदर रोड निवासी अशोक गुप्ता का इलाज चल रहा है। हालांकि पुलिस ने उक्त मामले की जानकारी होने से इंकार किया है।
इस बाबत पीड़ित अशोक गुप्ता ने बताया कि बीते रात्रि सूरजमल घोसल व सुशील घोसल के घर पोते के विदेश से लौटने तथा उसकी शादी के उपलक्ष्य में भोज का आयोजन रखा गया था। जिसमें करीब दो सौ लोग शामिल हुए थे। लेकिन भोज के बाद एक दर्जन से अधिक लोगों को पेट दर्द, बुखार, सिरदर्द तथा दस्त की शिकायत होने लगी। उन्होंने बताया कहा कि घोसल परिवार के सदस्यों सहित अन्य पीड़ित अन्य जगहों पर इलाज करा रहे हैं। इधर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि जांच के बाद ही विषाक्त भोजन होने या नहीं होने की पुष्ट जानकारी हो पायेगी।

0 comments:

Post a Comment