Friday, July 1, 2011

शिविर में साढ़े 31 हजार पशुओं को दिया गया टीका


कुर्साकांटा (अररिया), निसं: प्रखंड के तेरह पंचायतों में बरसात से होने वाले जानलेवा बीमारी बिछुवा एवं गलाघोंटू से बचाव के लिए 31500 पशुओं को टीका दिया गया है। यह जानकारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी बालेश्वर मंडल ने दी है। 21 जून से 30 जून तक चले शिविर कार्यक्रम में प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी बालेश्वर मंडल, स्वास्थ्य कर्मी निर्मल कुमार, ललन गिरी के अलावा गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। पिछले दिनों ग्रामीण इलाकों में इस घातक बीमारी के कारण दर्जनों पशु मौत के शिकार हो चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment