जोगबनी (अररिया) : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। महंगाई को ले जोगबनी में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर गृहणी उर्मिला देवी ने बताया कि यूपीए सरकार गरीब विरोधी है। घरेलू गैस में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गयी है जिससे घर का बजट प्रभावित हुआ है। वहीं भाजपा नेत्री इंदू देवी का कहना है कि केन्द्र की यूपीए सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। बढ़ती महंगाई पर सरकार के अंकुश नहीं होने के कारण आम लोगों की कमर टूट रही है। साल में दो बार घरेलू उपयोग की वस्तु पर मूल्य वृद्धि सरकार की नकामी को दर्शाता है।
अधिवक्ता सुनील वर्मा ने कहा कि आम उपभोक्ता चौतरफा महंगाई की मार से जूझ रही है। ऐसे में केन्द्र सरकार महंगाई कम करने के बजाय बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि लोक तंत्र में सरकार जनता द्वारा चुनी हुई देश के सेवक होते हैं लेकिन यहां सेवा की जगह जनता का ही शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु कठोर कानून बनाना चाहिए वरना देश और जनता का बहुत अहित होगा।
0 comments:
Post a Comment