(अररिया) : प्रखंड के पिपरा बिजुवार पंचायत अंतर्गत छप्नीयां बच्चा खाली टोला में एक बच्चे की डूबने से मंगलवार को मौत हो गयी है। मो. लूत्थू का 17 वर्षीय नाती मो. कबीर खेलने के क्रम में बकरा नदी में चला गया तथा डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। इसकी पुष्टि स्थानीय मुखिया पति कामेश्वर सरदार ने भी की है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment