अररिया : भारत स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को उमवि जयप्रकाश नगर में संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालय के कुल 190 स्काउट एंड गाइड ने भाग लिया। जिसमें प्रावि ओमनगर , प्रावि शिवपुरी, प्रावि बैजनाथपुर , उमवि जय प्रकाश नगर तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के स्काउट व गाइड शामिल थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में वैद्यनाथ साह, विन्देश्वरी साह एवं जूही मल्लिक ने नियम, प्रतिज्ञा, खेलकूद, व्यायाम, पिरामिंड सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मानव सेवा की जानकारी दी। प्रशिक्षक ने कहा कि 'तैयार रहो सेवा के लिए' यही स्काउट गाइड का मुख्य उद्देश्य है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक महबुबुन नबी, अब्दुररहीम, अमर यादव, दीपक तिवारी, रामचन्द्र सिंह, वार्ड आयुक्त सुदामा देवी, रासो पासवान, फिरोज आलम, गणेश भारती, परमानंद ऋषिदेव एवं रामू के अलावा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment