Friday, July 1, 2011

राहुल ने कहा कि मुआवजा के लिए सरकार से करेंगे बात



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज गोली कांड मामले में मृतकों के परिजनों का आंसू पोछने भजनपुर गांव पहुंचे कांग्रेस के युवा सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को इत्मीनान से ग्रामीणों की बातें सुनी। राहुल ने करीब एक घंटा से अधिक समय रामपुर पंचायत के भजनपुर गांव की गलियों व आंगन में बिताये। राहुल गांव पहुंचते ही सबसे पहले गोलीकांड में मृतक मुस्तफा के पिता फटकन अंसारी से मिले। वहां उन्होंने गत तीन जून को निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री में हुए गोली कांड के घटना की विस्तृत जानकारी फटकन अंसारी से ली। बुजुर्ग फटकन ने राहुल को बताया कि पुलिस द्वारा मुस्तफा को गोली मारने के बाद पुलिस के जवान बेरहमी से जख्मी पड़े मुस्तफा के शरीर पर कूद-कूद कर उसकी हालत खराब कर दी। यहां राहुल ने फटकन तथा उसके परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। वहां उन्होंने मृतक की मां के पूछे जाने पर उन्हें पुराना रास्ता दिलाने का भी भरोसा दिलाया। इसके बाद राहुल फटकन के घर के बगल में स्थित आठ माह के मृतक नौशाद के नाना रफीक अंसारी से मिलने, उसके आंगन गये। राहुल यह जानकर आश्चर्य में पड़ गये कि आठ महीना का मासूम बच्चा नौशाद आखिर कैसे पुलिस की गोली का शिकार हो गया। राहुल ने रफीक से कहा कि बच्चे पर गोली चलाकर पुलिस ने गलत किया है। इसके बाद राहुल गांव की सड़कों और गलियों में घूमते हुए मृतक जासमीन और मुख्तार के घर में भी गये। मुख्तार के आंगन में घर की डयोढ़ी पर खड़े-खड़े राहुल ने महिला परिजनों से बाते की। यहां राहुल ने घटना की जानकारी ली और पूछा कि क्या कोई मुआवजा सरकार द्वारा दी गई है? इस पर परिजनों ने कहा कि कोई सरकारी मुआवजा नहीं मिला और न ही सरकार के कोई लोग उन लोगों से मिलने पहुंचे। इस पर राहुल ने कहा कि मुआवजा के लिये वे सरकार से बात करेंगे। राहुल ने यह भी कहा कि जब रास्ता पुराना है और ग्रामीण इसका उपयोग करते रहे हैं तो फैक्ट्री के बीच वाला यह रास्ता ग्रामीणों को मिलना ही चाहिये। ज्ञात हो कि बियाडा की जमीन पर बन रहे स्टार्च फैक्ट्री के बीच से होकर रास्ते की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गत तीन जून को फैक्ट्री पर हमला बोल दिया था। इसी दौरान पुलिस द्वारा गोली चलाये जाने पर चार ग्रामीणों की मौत हो गयी थी। मृतक के परिजनों को अब तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं मिला है। राहुल गांधी के भजनपुर गांव पहुंचने पर उन्हें देखने व सुनने बड़ी संख्या में दूसरे गांव के लोग भी वहां पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय नेता भी काफी संख्या में वहां मौजूद थे। वहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सहित युवा प्रदेश अध्यक्ष ललन यादव, प्रदेश प्रवक्ता बीके ठाकुर, शकील अहमद खां, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, पूर्व मंत्री जमुना राम, जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव, शंकर प्रसाद साह, हरि वैश्यंत्री, शाद अहमद, जयप्रकाश अग्रवाल, मंगल चंद्र अग्रवाल, प्रकाश चौधरी, डा. सुधाकर ठाकुर, कैप्टन मो. साहिद, आबिद हुसैन अंसारी, शशि झा व सुनील आर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment